15 JANTHURSDAY2026 6:30:18 PM
Nari

इन लोगों को बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए अदरक वाली चाय!

  • Edited By Monika,
  • Updated: 15 Jan, 2026 04:35 PM
इन लोगों को बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए अदरक वाली चाय!

नारी डेस्क : अदरक वाली चाय को आमतौर पर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह पाचन सुधारने, सर्दी-खांसी से राहत देने और शरीर को एनर्जी देने में मदद करती है। लेकिन हर चीज हर किसी के लिए फायदेमंद हो, यह जरूरी नहीं। कुछ लोगों के लिए अदरक वाली चाय फायदे की बजाय नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं किन लोगों को अदरक वाली चाय से दूरी बनानी चाहिए।

पेट की समस्या से जूझ रहे लोग

अगर आप दिन में कई बार अदरक वाली चाय पीते हैं, तो इससे पेट में गैस, एसिडिटी, जलन और ऐंठन की समस्या बढ़ सकती है। जिन लोगों को पहले से एसिड रिफ्लक्स, अल्सर या गैस की शिकायत रहती है, उन्हें अदरक वाली चाय से परहेज करना चाहिए।

PunjabKesari

लो ब्लड प्रेशर वाले लोग

अदरक ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है। ऐसे में जिन लोगों का ब्लड प्रेशर पहले से ही लो रहता है, उनके लिए अदरक वाली चाय नुकसानदायक हो सकती है। ज्यादा सेवन करने से चक्कर आना और कमजोरी महसूस हो सकती है।

यें भी पढ़ें : ठंड में आप भी सेंक रहे आग से घंटों हाथ तो संभल जाएं, सेहत को गंभीर खतरा !

पतला खून (ब्लड थिनर) वाले लोग

अदरक प्राकृतिक रूप से खून को पतला करती है। जिन लोगों का खून पहले से ही पतला है या जो ब्लड थिनर दवाइयां लेते हैं, उन्हें अदरक वाली चाय पीने से बचना चाहिए। इससे ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है।

PunjabKesari

गर्भवती महिलाएं

अदरक की तासीर गर्म होती है। गर्भावस्था के दौरान ज्यादा अदरक वाली चाय पीने से पेट में गर्मी, बेचैनी और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अत्यधिक सेवन गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना सेवन न करें।

यें भी पढ़ें : गर्दन पर काली लाइन सिर्फ गंदगी नहीं, हो सकती है गंभीर और जानलेवा बीमारियों का संकेत

 

एलर्जी से परेशान लोग

कुछ लोगों को अदरक से एलर्जी हो सकती है। ऐसे मामलों में अदरक वाली चाय पीने से स्किन पर खुजली, रैशेज, सूजन या जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर अदरक से एलर्जी हो, तो इसका सेवन तुरंत बंद करें।

PunjabKesari

डायरिया से पीड़ित लोग

ज्यादा अदरक वाली चाय पीने से डायरिया की समस्या बढ़ सकती है। डायरिया शरीर को कमजोर बना देता है और इससे डिहाइड्रेशन का खतरा भी बढ़ जाता है, खासकर गर्मियों में।

अदरक वाली चाय सेहत के लिए फायदेमंद जरूर है, लेकिन सीमित मात्रा और सही स्थिति में ही। अगर आपको ऊपर बताई गई कोई भी समस्या है, तो अदरक वाली चाय पीने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
 

Related News