22 DECSUNDAY2024 6:25:05 PM
Nari

Decor Ideas! आउटडोर वेडिंग के लिए बेस्ट रहेंगी मंडप की ऐसी सजावट

  • Edited By neetu,
  • Updated: 28 Nov, 2021 03:21 PM
Decor Ideas! आउटडोर वेडिंग के लिए बेस्ट रहेंगी मंडप की ऐसी सजावट

शादी में दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस के साथ हर चीज खास होती है। वहीं लोग वेडिंग डैकोरेशन पर खास ध्यान देते हैं। फिर सजावट चाहे मैरिज हॉल की हो या मंडप की। लोग हर चीज को अलग व स्टाइलिश तरीके से सजाना पसंद करते हैं। बात हम मंडप डैकोरेशन की करें तो आजकल लोग इसके लिए भी थीम चुनते हैं।

PunjabKesari

वहीं मंडप आउटडोर लोकेशंस या वेडिंग वैन्यू के बाहर गार्डन एरिया में लगवाना भी सही रहता है। ऐसे में अगर आप भी आउटडोर मंडप लगाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज लेकर आए है। इससे आपका मंडप स्टाइलिश व यूनिक दिखाई देगा

PunjabKesari

आप फूलों और नेट से सजावट करवा सकते हैं।

PunjabKesari

रात की शादी में आप पूरा मंडप फूलों से सजाएं। इसके साथ ही लाइट्स का खास ध्यान रखें।

PunjabKesari

मंडप को कलरफूल फूलों से सजाना भी सही रहेगा।

PunjabKesari

आप फूलों से परदा बनाकर भी इसे सजा सकते हैं।

PunjabKesari

इसतरह की डैकोशन सुंदर व यूनिक लगेगी।

PunjabKesari

बीच किनारे बना शादी का मंडप बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

Related News