शादी में दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस के साथ हर चीज खास होती है। वहीं लोग वेडिंग डैकोरेशन पर खास ध्यान देते हैं। फिर सजावट चाहे मैरिज हॉल की हो या मंडप की। लोग हर चीज को अलग व स्टाइलिश तरीके से सजाना पसंद करते हैं। बात हम मंडप डैकोरेशन की करें तो आजकल लोग इसके लिए भी थीम चुनते हैं।
वहीं मंडप आउटडोर लोकेशंस या वेडिंग वैन्यू के बाहर गार्डन एरिया में लगवाना भी सही रहता है। ऐसे में अगर आप भी आउटडोर मंडप लगाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज लेकर आए है। इससे आपका मंडप स्टाइलिश व यूनिक दिखाई देगा
आप फूलों और नेट से सजावट करवा सकते हैं।
रात की शादी में आप पूरा मंडप फूलों से सजाएं। इसके साथ ही लाइट्स का खास ध्यान रखें।
मंडप को कलरफूल फूलों से सजाना भी सही रहेगा।
आप फूलों से परदा बनाकर भी इसे सजा सकते हैं।
इसतरह की डैकोशन सुंदर व यूनिक लगेगी।
बीच किनारे बना शादी का मंडप बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।