24 APRWEDNESDAY2024 10:10:07 PM
Nari

Covid-19: 5,000 परिवारों की मदद के लिए आगे आए विवेक ओबेरॉय

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 May, 2020 05:47 PM
Covid-19: 5,000 परिवारों की मदद के लिए आगे आए विवेक ओबेरॉय

कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा परेशानी व दिक्कत का सामना दिहाड़ी मजदूरों को करना पड़ रहा है जो दिहाड़ी मजदूर दैनिक वेतन पर काम करते है उनके लिए इस समय अपने परिवार को पालना आसान नही है अब ऐसे में इनकी मदद के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आगे आ रहे है। इनमें अब बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल हो चुका है। 

विवेक ओबेरॉय गरीब वर्ग के 5000 परिवारों की वित्तीय मदद करेंगे। विवेक ने फिनटैक स्टार्ट अप फाइनेंसपीर फाउंडर रोहित गजभैए के साथ मिलकर मजदूरों, हाउस हेल्प, ड्राइवर और अन्य गरीब लोगों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। 

PunjabKesari

विवेक ने बताया कि, 'दूसरों शहरों में जाकर यह लोग काम करते हैं और अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं लेकिन इस कोरोनावायरस के समय में इनका सब कुछ रुक गया है। इनमें से कई लोगों के पास तो दैनिक ज़रूरतों के सामान खरीदने तक के पैसे नहीं है और यह किराया भरने, जरूरतों के सामान जुटाने और बच्चों को खाना खिलाने के लिए भी जूझ रहे हैं। ऐसे में हमने 5000 परिवारों की मदद की है।'

विवेक ये पहल एक  'सपोर्ट एड एंड हेल्प द हेल्पलेस -साथ’ के तहत कर रहे है जिससे सीधे पैसे श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर होगें ताकि उन्हें उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नकद यानि पैसों से सहायता मिल सके। विवेक ने कहा कि हमने सोशल मीडिया पर भी इस पहल को आगे बढ़ाया है ताकि अधिक से अधिक लोगों पर इसका प्रभाव पड़े

Related News