23 DECMONDAY2024 6:52:12 AM
Nari

कोरोना पाॅजिटिव आए पार्थ को विकास ने मारा ताना, बोले- कोविड से नहीं मरेंगे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Jul, 2020 06:56 PM
कोरोना पाॅजिटिव आए पार्थ को विकास ने मारा ताना, बोले- कोविड से नहीं मरेंगे

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' फेम एक्टर पार्थ समथान बीते दिन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वह इस शो की शूटिंग कर रहे थे। उनके साथ सेट पर 30 लोग मौजूद होते थे। अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी पार्थ ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 

पार्थ समाथन के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद बिग बाॅस के कंटेस्टेंट रह चुके विकास गुप्ता ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसे देख लोगों ने समझा के वह एक्टर पर निशाना साध रहे हैं। विकास ने ट्वीट कर लिखा, 'यह बेहद स्वार्थी वाली बात है क्योंकि आप युवा हैं और कोविड से नहीं मारेंगे। इससे आपको दूसरे लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का अधिकार मिल जाता है जो आपके साथ काम करते हैं। घुमना-फिरना दोनों कुछ महीनों तक इंतजार कर सकते हैं।' 

 

विकास ने आपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यूजर्स को लगा कि इसका इशारा पार्थ पर किया गया है। जिसके बाद विकास ने एक अन्य ट्वीट में सफाई देते हुए लिखा, 'वो बेवकूफ जो सोचते हैं कि यह किसी के लिए था तो वो बिल्कुल गलत है। इसका मतलब था लोगों सावधानी बरतें इससे दूसरों के जीवन को बचाया जा सकता है।' 

 

बता दें कुछ दिनों पहले विकास गुप्ता ने ये स्वीकार किया था कि वह और पार्थ रिलेशन में रह चुके हैं। साथ ही विकास ने खुद के बाइसेक्सुअल होने की बात को भी स्वीकार किया था।

Related News