28 DECSATURDAY2024 7:42:00 AM
Nari

कोरोना वायरस का शिकार हुए विकास गुप्ता, बोले- मैं सावधान रहा पर चूक हो गई

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Jun, 2021 07:35 PM
कोरोना वायरस का शिकार हुए विकास गुप्ता, बोले- मैं सावधान रहा पर चूक हो गई

देश में जहां एक कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। वहीं बी-टाउन स्टार्स आए दिन इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। कुछ स्टार्स कोरोना को हराकर ठीक हो गए हैं तो वहीं कुछ दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वहीं इस बीच टीवी प्रोड्यूसर और बिग बाॅस फेम विकास गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। खुद विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है।

PunjabKesari

विकास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'सकारात्मक होना हमेशा अच्छा नहीं होता है और इस मामले में बिल्कुल नहीं। मैंने कोविड टेस्ट पाॅजिटिव आया है। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं अपना परीक्षण करवाने का अनुरोध करूंगा। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और जल्द ही ठीक होने की उम्मीद।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney)

 

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं वास्तव में सावधान रहा था लेकिन हो सकता है कि कोई चूक हुई हो गई। मेरा कोविड टेस्ट पाॅजिटिव पाया गया है। यदि कोई व्यक्ति मेरे संपर्क में रहा है तो कृपया लक्षणों पर ध्यान दें और अपना परीक्षण करवाएं। मुझे आशा है कि आप में से कोई भी ऐसा नहीं है लेकिन अगर आपको किसी मदद या जानकारी की आवश्यकता है तो एक मैसेज छोड़ दें और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।'

PunjabKesari

विकास के कोरोना संक्रमित होने के बाद फैंस से लेकर स्टार्स तक उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें विकास गुप्ता बिग बाॅस के 11वें सीजन में नजर आए थे। जिसमें वह दूसरे रनरअप रहे थे। इसके बाद वह बिग बाॅस 13 में चेलेंजर के रूप में दिखाई दिए थे। 

Related News