21 NOVTHURSDAY2024 10:33:59 PM
Nari

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बदल डालें Shoe रैक की दिशा

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 23 Jan, 2020 02:02 PM
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बदल डालें Shoe रैक की दिशा

हर घर में जूते रखने वाला रैक मौजूद होता है। मगर इसे कौन सी दिशा में रखना चाहिए और किस दिशा में नहीं, इस बारें में बहुत से कम लोगों को जानकारी होती है। आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार जूते रखने की सही और गलत दिशा...

Related image,nari

गलत दिशा में रखा जूतों का रैक जहां परिवार के स्वास्थय पर बुरा असर डालता है वहीं इसका बहुत ज्यादा असर धन-दौलत पर भी पड़ता है। ऐसे में कभी भी जूतों का रैक मुख्य द्वार के पास नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी प्रवेश करती है। जूतों वाला रैक हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए।

सुखी वैवाहिक जीवन

सुखी और शांतमयी वैवाहिक जीवन के लिए जूतों वाला रैक कभी भी बेडरुम में न रखें। ऐसा करने से पति-पत्नि में अक्सर लड़ाई झगड़ा बना रहता है।

पॉजिटिव एनर्जी

आजकल मार्किट में कवर वाले शू-रैक मौजूद हैं। कोशिश करें घर में ऐसा ही शू-रैक रखें, ताकि घऱ में किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी प्रवेश न हो।

उल्टे जूते

शू-रैक में जूते रखते वक्त ध्यान रखें कि जूते उल्टे न हों। ऐसा होने से घर के सदस्यों में आपसी मन-मुटाव और लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है। शू-रैक को हमेशा साफ-सुथरा रखें, हफ्ते में एक बार सभी जूतों की सफाई करें।

 

तो ये थे वास्तु के अनुसार जूतों का रैक रखने के सही तरीके.. आगे से रैक में जूते रखते वक्त इन बातों का ध्यान जरुर रखें। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News