22 DECSUNDAY2024 4:55:10 PM
Nari

अब यूजर्स के निशाने पर जया बच्चन की पोती, भड़की काम्या ने लगाई क्लास

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 Sep, 2020 10:18 AM
अब यूजर्स के निशाने पर जया बच्चन की पोती, भड़की काम्या ने लगाई क्लास

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में जहां एक तरफ नेपोटिज्म का मुद्दा आग पकड़ रहा है तो वहीं अब ड्रग्स के मुद्दे ने सब को हिला कर रख दिया है। हाल ही में जया बच्चन के संसद में दिए एक बयान ने फिल्म इंडस्ट्री को दो भागों में बांट दिया है। कुछ जया बच्चन का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनके खिलाफ बोल रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने जया बच्चन का समर्थन किया था।

PunjabKesari

लेकिन काम्या के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर आराध्या बच्चन को निशाना बनाया। दरअसल, काम्या ने जया बच्चन के सपोर्ट में ट्वीट कर लिखा था, 'बिल्कुल सही।' जिसके बाद एक यूजर ने उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हर किसी का समय आएगा... चिंता मत करो आराध्या बच्चन भी बड़ी हो रही है।' 

 

PunjabKesari

 

यूजर के इस ट्वीट पर भड़की काम्या पंजाबी ने लिखा, 'बीमार! तुम क्या हो! कैसे कर लेते हो आप सब! आपकी साइड लेकर कहो तो बहुत अच्छे और अगर सच कहो तो किसी के बच्चे को भी बीच में लाने से पहले नहीं सोचते हो। मुझे और मेरी बेटी को ट्रोल करना आप जैसे लोगों के लिए एक प्रवृत्ति बन गई है!' 

 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि बीते दिनों जया बच्चन ने संसद में कहा था कि कुछ लोगों के कारण पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं बोला जा सकता। हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा जो कि शर्मनाक है। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं और जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।

Related News