26 APRFRIDAY2024 5:34:01 AM
Nari

तिल हटाने के लिए ऐसे करें टीट्री ऑयल का इस्तेमाल

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 03 Aug, 2018 05:30 PM
तिल हटाने के लिए ऐसे करें टीट्री ऑयल का इस्तेमाल

कुछ लोगों के शरीर पर बहुत सारे काले तिल होते हैं। गले, पीठ या कहीं और तिल हो तो इसे आसानी से छुपाया जा सकता है लेकिन चेहरे के तिल खूबसूरती को खराब कर देते हैं। जिसे छुपाना भी आसान नहीं होता, इससे धीरे-धीरे आत्मविश्वास भी कम होने लगता है। इसे हमेशा के लिए हटाने के लिए सर्जरी, लेजर रिमूवल आदि जैसे ट्रीटमेंट लेने पड़ते हैं। जिससे खर्च भी बहुत आता है, वहीं कुछ कारगर घरेलू नुस्खों में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से तिल को हटाने में मदद मिलती है। जिससे धीरे-धीरे तिल गायब होने लगते हैं। 


इस तरह करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल


पहला तरीका
1. सबसे पहले कॉटन पर थोड़ा-सा टी ट्री एसेंशियल ऑयल लगा लें। 
2. इस  कॉटन को तिल पर रख  कर ऊपर से टेप की मदद से चिपका दें। 
3. कुछ घंटों के लिए टेप को इसी तरह से लगा रहने दें। 
4. बाद में टेप को हटा कर त्वचा को पानी से धो लें। 
5. दिन में दो बार इस तरीके को अपनाने से फायदा मिलता है। 

PunjabKesari

दूसरा तरीका
1. दूसरे तरीके में रूई को टी ट्री ऑयल में भिगोएं। 
2. इसे कॉटन को तिल पर लगाएं। 
3. तेल को पूरी तरह से सूखने दें। 
4. इस तरीके को अपनाने से तिल कम होने शुरू हो जाते हैं। 


इस बात का रखें ख्याल
इन तरीको का इस्तेमाल करने से पहले तिल के आसपास की स्किन को धो लें। इसके बाद मॉइल्ड क्लिंजर के साथ चेहरा साफ करें और साफ तौलिए से अच्छी तर पोंछ लें। इन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल रोजाना करें। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News