22 DECSUNDAY2024 1:37:51 PM
Nari

सर्दियों में लगाएं ये जादुई तेल, मिलेंगे मजबूत बाल और मुलायम स्किन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Nov, 2021 09:44 AM
सर्दियों में लगाएं ये जादुई तेल, मिलेंगे मजबूत बाल और मुलायम स्किन

ठंड का मौसम शुरू हो गया है। इस दौरान स्किन व बालों संबंधी समस्याएं होने लगती है। इसके कारण स्किन डल व ड्राई होने लगती है। इसके अलावा बालों में रूखापन, डैंड्रफ बढ़ने लगता है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए कैस्ट्रल ऑयल यानि अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकती है। इसके आप अपने अपनी कई समस्याओं के लिए भी यूज कर सकती है। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में अरंडी तेल के फायदे व इस्तेमाल करने के तरीके बताते हैं...

PunjabKesari

बालों को करे पोषित

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या ज्यादा होती है। इसके कारण बाल व ड्राई होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में आप अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1-1 चम्मच कैस्टर ऑयल और नारियल तेल हल्का गर्म करके स्कैल्प से पूरे बालों पर लगाएं। इससे 10 मिनट तक बालों की मसाज करें। 1 घंटे के बाद हेयर वॉश कर लें। इससे आपके बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। हेयर फॉल, डैंड्रफ की समस्या दूर होगी। आपके बाल लंबे, घने, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।

PunjabKesari

रूखे हाथों-पैरों को बनाए मुलायम

सर्दियों में होंठों की तरह हाथ-पैर भी नमी खोने लगते हैं। ऐसे में स्किन डल, ड्राई नजर आने लगती है। इससे बचने के लिए आप बॉडी लोशन की जगह अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को गहराई से पोषित करके लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद करेगा। इसके अलावा टैनिंग की समस्या दूर होकर हाथ साफ, मुलायम नजर आएंगे।

भौंहें वह पलकें बढ़ाने में कारगर

बहुत सी लड़कियों की शिकायत होती है उनकी भौंहें और पलकें पतली है। ऐसे में अरंडी का तेल फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए रोजाना सोने से पहले गुनगुना अरंडी का तेल लें। अब इसे उंगलियों की मदद से पलकों और भौंहों पर लगाएं।  1-2 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। रातभर इसे लगा रहने दें। अगली सुबह चेहरा धो लें। कुछ दिन लगातार इस उपाय को करने से आपको फर्क महसूस होगा।

PunjabKesari

फटे होंठों को बनाए मुलायम

सर्दियों में होंठ फटने की समस्या आम होती है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए रोजाना सोने से पहले होंठों की 2-3 मिनट तेल मसाज करें। आप चाहें तो दिनभर के लिए एक छोटी डिब्बी में तेल डालकर अपने पास रख सकती है। इससे आपके होंठों की स्किन गहराई से पोषित होगी। ऐसे में आपको मुलायम और गुलाबी होंठ मिलेंगे।

 

 

 

Related News