05 JANSUNDAY2025 9:55:17 PM
Nari

यूएस की गैब्रिएयल ने अपने नाम किया Miss Universe का खिताब, विनर रह चुकी हरनाज कौर ने पहनाया ताज

  • Edited By palak,
  • Updated: 15 Jan, 2023 11:07 AM
यूएस की गैब्रिएयल ने अपने नाम किया Miss Universe का खिताब, विनर रह चुकी हरनाज कौर ने पहनाया ताज

मिस यूनिवर्स 2022 का ऐलान कर दिया गया है। अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल ने मिस यूनिवर्स के खिताब को अपने नाम किया है। इसके अलावा वेनेजुएला की अमांडा डुडामेला पहली रनर अप और डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप रही। भारत की दिविता राय सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन उसके बाद वह बाहर हो गई। दिविता ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में सोने की चिड़ियां बनकर सभी लोगों का ध्यान खिंचा था। मिस यूनिवर्स 2022 को ताज साल 2021 की विजेता रह चुकी हरनाज संधु ने पहनाया। हरनाज गैब्रिएल को ताज पहनाते समय काफी इमोश्नल भी हो गई। 

टॉप 16 तक रही दिविता राय 

भारत की दिविता राय ने टॉप 16 में जगह बनाई लेकिन वह आगे नहीं जा पाई। लेकिन दिविता राय इससे पहले लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं टॉप 5 में जगह बनानने वालों की लिस्ट में वेनेजुएला, अमांडा डुडामेल न्यूमैन(यूएसए), आरबोनी गैब्रियल, प्यूर्टो रिको, एशले  कैरिनो, ग्रैबिएला डॉस सैंटोस, आंद्रेइना मार्टिनेज शामिल हैं। इसी लिस्ट में से डोमिनिकन गणराज्य, यूएसए और वेनेजुएला टॉप 3 में चले गए।

 

इमोशनल हुई हरनाज कौर संधू 

साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनी भारत की हरनाज संधू ने आज सुबह आयोजिक कार्यक्रम में नई मिस यूनिवर्स के सिर पर ताज पहनाया। स्टेज पर आने से पहले हरनाज काफी इमोशनल हो गई। उनके स्टेज पर आते समय बैकग्राउंड में उन्हीं की कुछ लाइन्स भी चल रही थी और हरनाज क्वीन की तरह स्टेज पर चल रही थी। स्टेज पर आते ही हरनाज से अपना जलवा दिखाया और अपनी स्पीच के अंत में बोला - 'नमस्ते यूनिवर्स ।' 

 

आखिर है कौन आरबोनी गैब्रियल? 

गैब्रियल 28 वर्ष की हैं वह ह्यूस्टन टेक्सास की एक फैशन डिजाइनर हैं। उनकी मां अमेरिकी और पिता फिलिपिनो हैं। टॉप 3 प्रश्नों के दौर में गैब्रिएल ने फैशन के बारे में ही बात की। गैब्रिएल बोली - 'मैं अपने कपड़े बनाते समय पूरे सामान के जरिए प्रदूषण में कटौती कर रही हूं। मैं उन महिलाओं को सिलाई क्लास देती हूं जो मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से बची हैं।' 

PunjabKesari


 

Related News