05 JANSUNDAY2025 6:54:12 PM
Nari

बेटे की Eviction से काफी नाराज हैं उमर रियाज के पिता, Bigg Boss मेकर्स और तेजस्वी को सुनाई खरी-खोटी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jan, 2022 02:42 PM
बेटे की Eviction से काफी नाराज हैं उमर रियाज के पिता, Bigg Boss मेकर्स और तेजस्वी को सुनाई खरी-खोटी

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सबसे  पसंदीदा सदस्य उमर रियाज को भले ही घर से बाहर कर दिया गया हो लेकिन Popularity के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं।  उमर  के इविक्शन के बाद फैंस लगातार बिग बॉस 15 के मेकर्स पर निशाना साध रहे हैं, वहीं इसी बीच उनके पिता ने भी शो के साथ- साथ तेजस्वी प्रकाश की भी जमकर क्लास लगाई। 

PunjabKesari
उमर के पिता रियाज अहमद चौधरी ने बेटे के सपोर्ट में ट्विटर पर लंबा- चौड़ा पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा- 'बिग बॉस उमर के साथ फेयर रहिए। हां, धक्का देना, मारना घर में अलाउ नहीं है। लेकिन टास्क के दौरान अक्सर कम्पटीटर्स को इंस्टीगेट किया जाता है, जिससे उनके बीच बहसबाजी होती है और फिर बात धक्का-मुक्की तक पहुंच जाती है। इसका मतलब उल्लंघन नहीं है। वैसे भी बिग बॉस हमेशा एक मोटिवेशन के साथ खेल को आगे बढ़ाते हैं।'

PunjabKesari
इसके साथ ही  अहमद चौधरी ने तेजस्वी प्रकाश को आड़े हाथों लेते हुए लिखा- 'तेजस्वी उमर के इविक्शन के दौरान काफी खुश नजर आ रही थी। उसे लग रहा था कि करण उसके पूरे कंट्रोल में आ चुका है लेकिन निशांत ने शमिता को सपोर्ट करके उसे आईना दिखाने का काम किया है। निशांत ने तेजस्वी को बताया है कि जिंदगी में 'मौकापरस्त' नहीं बनना चाहिए।'

PunjabKesari

 दरअसल, तेजस्वी ने शो के अंतिम पड़ाव पर ये साफ कर दिया है कि घर पर करण कुंद्रा  अलावा कोई उनका दोस्त नहीं है। उमर रियाज के इविक्शन के दौरान उनकी हरकत से भी कई लोग निराश हैं। बता दें कि  प्रतीक सेहजपाल के साथ हाथापाई करने की वजह से उमर रियाज को सजा दी गई है।  टास्क के दौरान उमर रियाज ने प्रतीक सेहजपाल को धकेल दिया था, इसके बाद  बाद बिग बॉस ने उमर रियाज को सजा देने का ऐलान कर दिया। 

Related News