22 DECSUNDAY2024 10:05:56 PM
Nari

घर पर बने उबटन से हटाएं पिंपल्‍स के दाग, स्किन भी करेगी ग्लो

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 11 Mar, 2020 04:46 PM
घर पर बने उबटन से हटाएं पिंपल्‍स के दाग, स्किन भी करेगी ग्लो

हर लड़की सुंदर, ग्लोइंग, क्लीन और एक्ट्रेस जैसा निखार पाने की इच्छा रखती है। मगर आज के समय में बढ़ता प्रदूषण, गलत और अनियमित खान-पान, काम का अधिक बोझ होने के कारण महिलाएं अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान नहीं रख पाती है। इसके कारण चेहरे पर पिंपल्स, झाइयां-झुर्रियों, ड्राई और डल स्किन की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही पिंपल्स के निशान पड़ जाते है जो जल्दी दूर नहीं होते है। ऐसे में अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों से उबटन बनाकर लगा सकती है। यह उबटन पिंपल्स के पड़े जिद्दी दाग को साफ कर स्किन को मुलायम, ग्लोइंग, खूबसूरत और क्लीन बनाने में मदद करता है। तो चलिए जानते इस उबटन को बनाने की विधि...

सामग्री

मसूर की दाल पाउडर - 1/2 टीस्पून
चंदन पाउडर- 1/2 टीस्पून
हल्‍दी पाउडर- 2 चुटकी 
नींबू का रस- 1/2  
दूध- 1 टेबलस्पून
नीम पाउडर- 1/4 टीस्पून

Image result for ubtan pic,nari

विधि

. सबसे पहले एक कटोरी लें। 
. उसमें मसूर दाल और चंदन का पाुडर डालकर मिलाएं। 
. अब इसमें हल्दी, नीम पाउडर, नींबू का रस, दूध डाल कर अच्छे से मिक्स कर उबटन तैयार करें। 

Image result for pimple  girl pic,nari

इस्तेमाल करने का तरीका

. सबसे पहले क्लींजर की मदद से चेहरे को धो लें।
. अब तैयार उबटन को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। 
. इसे स्किन पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। 
. 3-4 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे 10-15 मिनट तक तक लगा रहने दें।
. निश्चित समय या सूखने के बाद इसे सर्कुलेशन मोशन से ही उतारे।
. अगर आपके चेहरे पर बाल है तो इसे रगड़ कर न उतारे नहीं बालों के टूटने और दर्द होने के साथ दाने होने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 
. नहीं तो इसे हल्के हाथों से ही रगड़ते हुए रिमूव करें। 
. उसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।

Image result for ubtan facepack skin care,nari

ध्यान में रखें

अच्छा और ग्लोइंग निखार पाने के लिए इस उबटन का हफ्ते में 2 बार जरूर इस्तेमाल करें। इसके साथ ही चाहे इसे बनाने में किसी बी तरह का कैमिकल यूज नहीं किया गया है। मगर फिर भी इसे लगाने से पहले थोड़ा सा उबटन लेकर उसे कान के पीछे या हाथ पर लगा कर टेस्ट कर लें। क्योंकि कई लोगों को मसूर दाल सूट नहीं करती है। 

कैसे है फायदेमंद?

इस उबटन का इस्तेमाल करने से चेहरे को पोषण मिलता है। स्किन में नमी बरकरार रहने के साथ दाग- धब्बे, झाइयों, झुर्रियों आदि से छुटकारा मिलता है। डल पड़ी स्किन को नई जान मिलती है। चेहरे पर नेचुरली ग्लोइंग, क्लीन और मुलायम होता है। 

Image result for skin care,nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News