25 APRTHURSDAY2024 9:38:41 AM
Nari

चमेली के फूलों से यूं करें Wedding Decor

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 13 Nov, 2019 02:44 PM
चमेली के फूलों से यूं करें Wedding Decor

वेडिंग के दौरान लोग दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट से ज्यादा शादी की सजावट पर ध्यान देते है। वैसे तो शादी की डेस्टिनेशन को सजाने में बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है। लोग अक्सर महंगे फूलों जैसे गुलाब, आर्किड या लिली से ही सजावट करते है। उन्हें लगता है कि यह ज्यादा खूबसूरत है। मगर चमेली के फूलों पर लोगों का कम ध्यान जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चमेली के फूलों से वेडिंग वाली जगह की सजावट करने के बहुत कम आइडियाज लोगो को पता होते है। ऐसे में हम आज आपके लिए चमेली से वेडिंग डेकॉर करने के आइडियाज लाए है। यह शादी वाली जगह पर चार चांद लगा देगा। 

मंडप की सजावट 

मंडप की सजावट के लिए आप चमेली के फूलों का इस्तेमाल कर सकते है। आप इन्हें किन्हीं और फूलों के साथ भी कॉम्बिनेशन बना कर सजावट कर सकती है। हो सके तो अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग डिजाइन से चमेली के फूलों से सजावट करें। 

punjab kesari

punjab kesari

punjab kesari

पर्दे नहीं चमेली के झालर करें इस्तेमाल 

आप पर्दे की जगह चमेली से बने हुए झालर लगा सकती है। फिर और चीजों के साथ चमेली को मैच कर उन्हें किसी भी जगह लगा सकती है। 

punjab kesari

PunjabKesari

punjab kesari

punjab kesari

डाइनिंग हॉल 

डाइनिंग हॉल खाने वाली जगह पर चमेली की सजावट बहुत सोबर और खूबसूरत लगेगी। 

punjab kesari

punjab kesari

टेबल-चेयर की सजावट 

आप टेबल या चेयर की सजावट भी चमेली के फूलों से कर सकते है। 

punjab kesari

punjab kesari

धमाकेदार एंट्री

अपनी वेडिंग की एंट्री को शानदार बनाना चाहते है तो चमेली के फूलों से सजावट करें। 

punjab kesari
 
वास की जगह चमेली आइटम 

वास को भी चमेली से और फूलों के साथ सजा सकते है। 

punjab kesari

punjab kesari

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News