23 DECMONDAY2024 12:07:03 AM
Nari

PVC सैंडल्स से लेकर लोफर्स तक ट्राई करें ये ट्रेंडी फुटवियर!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 25 Mar, 2020 02:36 PM
PVC सैंडल्स से लेकर लोफर्स तक ट्राई करें ये ट्रेंडी फुटवियर!

हर एक फैशनिस्ता अपने आउटफिट से लेकर फुटवियर तक सबका ध्यान रखती है। सर्दिया हो या गर्मियां फुटवियर पूरे लुक को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है। स्टाइल और कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए ट्रेंडी फुटवियर कलेक्शन लाए है जो आपके लुक पर चार-चांद लगाएगा। 

सबसे पहले शुरुआत करते है लेटेस्ट फुटवियर स्टाइल से जोकि है -

-PVC सैंडल्स 
पीवीसी सैंडल्स का सोल प्लास्टिक का होता है जो किसी भी फुटवियर की क्वालिटी को और बढ़ा देता है। चाहे सालों-साल निकल जाए मगर आपके सैंडल्स खराब नहीं होंगे। 

PunjabKesari

-लोफर्स 
सर्दियों में ऑफिस वियर के साथ लोफर्स परफेक्ट लगते है। यह आपके लुक को क्लासी और स्टाइलिश दोनों बनाएंगे। 

PunjabKesari
 
-मैरी जेन पंप्स 
अगर आपको विंटेज लुक पसंद है तो इस तरह के फुटवेअर बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

-बॉ शूज
कही बाहर जाना हो या घर पर ही शूज यूज करने हो तो बॉ शूज का इस्तेमाल किया जाता है। 

PunjabKesari
 
-कलरफुल बूट्स 
अगर सर्दियों में आपका भी किसी हिल-स्टेशन पर जाने का मूड बन रहा है तो यह कलरफुल बूट्स आपका स्टाइल और कम्फर्ट दोनों का ध्यान रखेंगे। 

PunjabKesari

-स्ट्रैप्स सैंडल्स  
सिल्की साड़ी के साथ भारी-भरकम हील्स बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते। इसलिए आपको स्ट्रैप्स सैंडल्स का ही चयन करना चाहिए। 

PunjabKesari

-बिग चंकी प्लेटफॉर्म्स 
शार्ट ड्रेसेज के साथ बिग चंकी प्लेटफॉर्म्स बहुत ही स्टाइलिश लगते है। साथ ही में अगर आपकी हाइट छोटी है तो यह फुटवियर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते है। 

PunjabKesari

-टो रिंग सैंडल्स 
टो रिंग सैंडल्स आपके पैरों के नाखूनों को शो-ऑफ करने के लिए ही बनाया गया है। यह आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। 

PunjabKesari

आपको इनमें से बताए गए जो फुटवियर पसंद आए है, आप उन्हें जरूर ट्राई करें क्योंकि यह आपके स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट का भी ध्यान रखेंगे। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News