22 DECSUNDAY2024 9:43:20 PM
Nari

हैलोवीन डे पर ट्राई करें ये Super Scary and Cute नेल आर्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Oct, 2021 04:46 PM
हैलोवीन डे पर ट्राई करें ये Super Scary and Cute नेल आर्ट

हर साल 31 अक्तूबर को हैलोवीन डे (Halloween day) मनाया जाता है। हैलोवीन डे मनाने का ट्रेंड अब सिर्फ विदेशों तक ही सीमित नहीं है बल्कि भारतीय भी इसे उत्साह के साथ मनाते हैं। खासकर भारत में इस फेस्टिवल पर पार्टी जरूर रखी जाती है, जिसमें हर कोई हॉरर थीम से जुड़े कपड़े और मेकअप करके पार्टी में शामिल होता है। वहीं, बात अगर वुमन फैशन की करें तो वो हैलोवीन डे पर ना सिर्फ डरावने कपड़े पहनती हैं बल्कि इसमें मेकअप और नेल आर्ट भी शामिल है।

PunjabKesari

वहीं, अगर आप डरावना मेकअप नहीं करना चाहती तो नेल्स के जरिए अपने लुक को हॉरर दिखा सकती हैं। खौफनाक मकड़ी के जाले से लेकर खूनी पिशाच, भूत, मकडी, बिल्ली, स्कैलटन थीम वाले नेल पेंट आपकी ड्रेसअप के साथ खूब मैच करेंगे।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं हैलोवीन डे के लिए नेल आर्ट के कुछ डिफरेंट डिजाइन्स...

PunjabKesari

हैलोवीन के लिए Bat Nails करें ट्राई, जिन्हें आप घर पर भी बना सकती हैं।

PunjabKesari

हैलोवीन पर आप Nightmare थीम पर नेल आर्ट कर सकती हैं।

PunjabKesari

डरावनी आईबॉल वाला यह नेल आर्ट जुरासिक पार्क थीम पर आधारित हैं।

PunjabKesari

हैलोवीन के लिए ओम्ब्रे स्पाइडर-वेब नाखून

PunjabKesari

ब्लड स्टेन हैलोवीन नेल आर्ट (Blood-Stain Halloween Nails)

PunjabKesari

स्टेरी स्काई नेल (Starry Sky Nails) आर्ट भी हैलोवीन पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

स्टिलेट्टो नेल-आर्ट हैलोवीन नेल्स (Stiletto Art Halloween Nails)

PunjabKesari

ब्लैक एंड व्हाइट हैलोवीन नेल आर्ट

PunjabKesari

सुपर स्टाइलिश नेल आर्ट फॉर हैलोवीन पार्टी।

PunjabKesari

Related News