15 JANWEDNESDAY2025 4:46:34 PM
Nari

तापसी की तरह बनें मार्डन DIVA, साड़ी के साथ ट्राई करें Sneakers

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Jun, 2021 03:37 PM
तापसी की तरह बनें मार्डन DIVA, साड़ी के साथ ट्राई करें Sneakers

बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। तापसी लड़कियों को अपने इस ड्रेसअप से खूब इंस्पायर्ड करती हैं। इन दिनों तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर चर्चा में हैं। इस समय तापसी रूस में वेकेशन एन्जाॅय कर रही हैं। हाल ही में तापसी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह शहर की सड़कों पर साड़ी और स्‍नीकर्स में घूमती दिख रही हैं। 

PunjabKesari

तापसी ने प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्लू कलर का ब्लाउज कैरी किया था। साथ में गाॅगल्स, बैंगल्स, मैसी बन और स्‍नीकर्स के साथ तापसी ने अपने लुक को कंप्लीट किया। तापसी का यह लुक उन लड़कियां के लिए बेस्ट हैं जो ट्रेडीशनल पहनना तो चाहती हैं लेकिन टिपिकल देसी लुक नहीं चाहती। अगर आपको तापसी का यह लुक पसंद आया तो यहां से ढेरों आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

स्ट्रीपड साड़ी विद डेनिम जैकेट एंड व्हाइट स्‍नीकर्स

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट साड़ी विद मैचिंग पिंक स्‍नीकर्स

PunjabKesari

व्हाइट स्ट्रीपड साड़ी विद मैचिंग स्‍नीकर्स में कृति सेनन 

PunjabKesari

ग्रीन साड़ी विद कुर्ता एंड स्‍नीकर्स

PunjabKesari

ब्लैक साड़ी के साथ व्हाइट स्‍नीकर्स

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंटेड रफ्फल साड़ी विद ब्लैक स्‍नीकर्स

PunjabKesari

ऑरेंज साड़ी के साथ कंगना ने कैरी किए ब्लैक स्‍नीकर्स

Related News