22 NOVFRIDAY2024 7:11:51 AM
Nari

Covid-19: ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने खोज निकाला कोरोना का पक्का ट्रीटमेंट, 8 हफ्ते में खत्म होगी बीमारी!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Sep, 2020 02:48 PM
Covid-19: ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने खोज निकाला कोरोना का पक्का ट्रीटमेंट, 8 हफ्ते में खत्म होगी बीमारी!

कोरोना वैक्सीन पर पूरी दुनिया ही आस टिकाए बैठी है। हर देश अपने भरसक प्रयासों में भी लगा है। तब तक अलग अलगल दवाओं और अलग-अलग ट्रीटमेंट द्वारा कोरोना का इलाज किया जा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक डॉक्टर ने कोरोना के लिए एक नया ट्रीटमेंट इजाद किया है।

ट्रिपल थेरेपी से होगा कोरोना का इलाज

दरअसल, ट्रिपल थेरेपी विशेषज्ञ प्रोफेसर थॉमस बोरोडी पेप्टिक, अल्सर के इलाज के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने Ivermectin ट्रिपल एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर कोरोना मरीजों के इलाज का पक्का ट्रीटमेंट ढूंढ निकाला है। ऑस्ट्रेलियाई जीपी ने आज COVID-19 के लिए एक नया प्रोटोकॉल जारी किया, जिसे कोरोना ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

PunjabKesari

8 हफ्ते में खत्म होगी बीमारी!

बोरोडी का कहना है कि यह 6-8 हफ्ते के अंदर कोरोना महामारी को खत्म करने का सबसे तेज और सुरक्षित तरीका हो सकता है। प्रोफेसर थॉमस बोरोडी ने तीन दवाएं को मिलाकर यह थेरेपी इजात की है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ कोरोना के लक्षणों को कम करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा Ivermectin टैबलेट कोरोना के इलाज के लिए सबसे सस्ता, सुरक्षित और बेहतरीन तरीका है। हालांकि प्रोफेसर बोरोडी भी फिलहाल कोरोना वैक्सीन के लिए इंतजार क्यों कर रहे हैं।

PunjabKesari

क्या है Ivermectin?

आइवरमैक्टिन दवा आमतौर पर दाद-खुजली, जुएं मारने, रिवर ब्लाइंडनेस और पैरासाइट इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा यह दवा मलेरिया, इंफ्लुएंजा, फाइलेरिया, डेंगू और पेट में कीड़े मारने के भी दी जाती है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रोफेसर दुनिया के बेस्ट डॉक्टर में से एक हैं, जो डॉक्टरी में  एमबी, बीएस, बीएससी (मेड), एमडी, पीएचडी, डीएससी, एफआरएसीपी, एफएसीपी, एफएसीजी, एजीएएफ, एफआरएस (एन) डिग्रीयां प्राप्त कर चुके हैं।

Related News