06 MAYMONDAY2024 9:29:30 PM
Nari

नवजात शिशु को पेट दर्द से ऐसे दिलाएं निजात

  • Updated: 24 Feb, 2018 03:03 PM
नवजात शिशु को पेट दर्द से ऐसे दिलाएं निजात

छोटे बच्चों का पाचन तंत्र बहुत कमजोर होता है, इसलिए उनके पेट में दर्द होना बहुत ही आम बात है। कई बार इस बात का पता नहीं चल पाता कि बच्चा पेट दर्द के कारण रो रहा है या फिर किसी अन्य कारण। ऐसे में आपको इस समस्या को समझने के लिए बच्चे में कुछ लक्षण नजर आएगें। जिस पर ध्यान देने की जरूरत होती है। उनका पेट दर्द होने पर पेट कसा हुआ या फिर फीडिंग लेने पर उल्टी आने लगेगी। इस दर्द का कारण फीडिंग लेते हुए बच्चे द्वारा हवा का निगल लेना होता है या फिर कई बार स्तनपान पिलाने वाली महिलाओं द्वारा बेसन की बनी चीजें, मूंगफली, अंडा और अन्य मांसाहारी आहार लेना भी हो सकता है। आज हम बच्चे के पेट दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए उपचार बताएंगे, जिसे इस्तेमाल करके मां को एसिडिटी और शिशु को पेट दर्द से राहत मिलेगी।

सामग्री
(सभी सामग्री एक चुटकी लें)
अजवायन
शतपुष्पा बीज
हींग
काला नमक
मुलठी
सौंठ

काढ़ा बनाने का तरीका
इन सभी सामग्रियों को पानी में डाल कर 5 मिनट तक इसे अच्छी तरह से उबाल लें। फिर इसे बच्चें की मां खाना खाने से आधा घंटा पहले पी लें। इससे बच्चें की मां की भी पाचन क्रिया ठीक रहेगी और बच्चें को भी पेट दर्द से निजात मिलेगी। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News