29 APRMONDAY2024 8:37:47 AM
Nari

Toilet Paper Roll से बनाएं अपने मोबाइल फोन का Holder

  • Updated: 18 Dec, 2017 07:03 PM
Toilet Paper Roll से बनाएं अपने मोबाइल फोन का Holder

मॉडर्न समय फोन हर किसी की लाइफ का हिस्सा बन चुका है। सारा दिन तो हम लोग अपने सैल फोन को अपने हाथों में और पॉकिट में ऱखते है। रात को उसको यूज करना छोड़ते है। रात को हम इतने थके होते है कि अपना फोन कहीं भी रखकर भूल जाते है और सुबह उसके ढूंढने के लिए घंटों वेस्ट कर देते है। ऐसे में लोग मार्कीट से फोन होल्डर लेकर आते है, जिसपर रखा फोन आसानी से मिल जाता है। अगर आप भी फोन होल्डर खरीदने वाले है तो रूकिए। आज हम आपको घर पर टॉयल पेपर रोल के इस्तेमाल से खूबसूरत फोन होल्डर बनाना सिखाएंगे, जिससे आपके पैसे भी बचेंगे साथ ही आप अपनी पसंद से अपना फोन होल्डर तैयार कर सकते है। आइए जानते है इसे बनाने की आसान सी विधि।


जरूरी सामग्री
- टॉयलेट पेपर रोल

PunjabKesari
- वाशी टेप

PunjabKesari
- कैंची

PunjabKesari
- कटर

PunjabKesari
- मार्कर

PunjabKesari
- पुश पिन्स

PunjabKesari

बनाने का तरीका 
1. एक टॉयलेट पेपर रोल लें और उसके वाशी टेप के साथ कवर कर लें। 
2. फिर कटर की मदद से इस रोल में अपने मोबाइल के आकार से कटिंग करें। 
3. अब इस रोलर को स्टेंट करने के लिए पुश पिन्स का इस्तेमाल करें। 
4. चार पुश पिन्स ले और उन्हें रोलर के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं। 
5. अब अपने फोन को इस फोन होल्डर में रखें। 
PunjabKesari

महिलाओं से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए इंस्टाल करें नारी ऐप

Related News