22 DECSUNDAY2024 5:38:51 PM
Nari

Fashion Alert: गर्मियों में ट्रेडिशनल के साथ कम्फर्टेबल लुक भी देंगे Tissue Shararas

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Feb, 2022 04:53 PM
Fashion Alert: गर्मियों में ट्रेडिशनल के साथ कम्फर्टेबल लुक भी देंगे Tissue Shararas

गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। मौसम के साथ-साथ लड़कियों के फैशन में भी बदलाव देखने को मिलता है। जहां सर्दियों में हैवी वर्क और वेलवेट फैब्रिक ज्यादा पसंद किया जाता है वहीं गर्मियों में लड़कियां हल्के-फुल्के आउटफिट्स चुनती हैं। ऐसे में स्टाइलिश इंडियन लुक और समर फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है टिश्यू शरारा और दुपट्टा जो ना सिर्फ देखने में सुदंर होते हैं बल्कि आपको कम्फर्टेबल लुक भी देते हैं।

PunjabKesari

फ़्यूज़-फ्री स्टाइलिंग और फेदरलाइट फील, टिशू एक प्रकार का फैब्रिक है जिसे आजकल लड़कियां खू पसंद कर रही हैं। चलिए आज हम आपको टिश्यू शरारा और दुपट्टा के कुछ डिजाइन्स दिखाते हैं जिन्हें आप समर वेडिंग, पार्टीज या फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

PunjabKesari

गोल्ड एंट ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन वाला शरारा टिश्यू सूट

PunjabKesari

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप फ्यूशिया पिंक कुर्ती स्टाइल शरार सूट के साथ प्लेन दुपट्टा ट्राई करें।

PunjabKesari

दुल्हन अपनी शादी के लिए फुल गोल्ड वर्क वाला टिश्यू शरारा सूट चुन सकती हैं।

PunjabKesari

पेल पीच टिश्यू शरारा सूट करें ट्राई।

PunjabKesari

विंटेज एम्ब्रॉयडरी वाला पाउडर ब्लू शरारा सूट भी गर्मियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

रोका, मेहंदी, हल्दी सेरेमनी के लिए आप इस तरह का मिनिमली स्टनिंग शरारा सूट सिलेक्ट कर सकती हैं।

PunjabKesari

फ्लोर-स्वीपिंग टिश्यू शरारा एक ऑफबीट एंगेजमेंट लुक के लिए बिल्कुल बेस्ट है।

PunjabKesari

Related News