21 NOVTHURSDAY2024 9:48:48 PM
Nari

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों से तंग आकर बिग बी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- "मैं परिवार के बारे में..."

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Nov, 2024 05:45 PM
ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों से तंग आकर बिग बी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-

नारी डेस्क: अमिताभ बच्चन वैसे तो निजी जीवन को निजी रखने और मीडिया से दूर रहने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हालातों को देखते हुए  उन्हें कुछ ऐसी बातें करनी पड़ी जो वह नहीं करना चाहते थे। पहली बार उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी। अभिनेता ने अपने नए  ब्लॉग में, “अटकलबाजी” और “चुनिंदा प्रश्नचिह्नित जानकारी” के बारे में अपनी राय व्यक्त करते हुए एक लंबा नोट लिखा। 

PunjabKesari
दिग्गज स्टार ने लोगों की अंतरात्मा पर सवाल उठाया, जो बिना जानकारी जुटाए झूठ फैलाते हैं। अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “अलग होने और जीवन में इसकी उपस्थिति पर विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की आवश्यकता होती है… मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही कहता हूं, क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है और इसकी गोपनीयता मैं बनाए रखता हूं…” इसके बाद अभिनेता ने अटकलों और सत्यापन के बीच के अंतर को संबोधित किया, बिना किसी की ओर इशारा किए। उन्होंने लिखा, "अटकलें अटकलें ही होती हैं... वे बिना सत्यापन के अटकलें लगाई गई झूठी बातें होती हैं।" 

PunjabKesari

बिग बी ने लिखा- "सत्यापन चाहने वाले अपने व्यवसाय और अपने पेशे के विज्ञापनों को प्रमाणित करने के लिए चाहते हैं... मैं उनकी अपनी पसंद के पेशे में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा... और मैं समाज की सेवा में उनके प्रयास की सराहना करूंगा, लेकिन असत्य... या चयनित प्रश्नवाचक चिन्ह वाली सूचनाएं उन लोगों के लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती हैं जो सूचना देते हैं... लेकिन संदिग्ध विश्वास का बीज इस सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले प्रतीक... प्रश्नवाचक चिन्ह के साथ बोया जाता है।"

PunjabKesari
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में प्रश्न चिन्ह (?) का हवाला देते हुए लिखा-  'प्रश्न चिन्ह के साथ आप जो चाहें लिखें, अभिव्यक्त करें... लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है... बल्कि आप गुप्त रूप से यह भी चाहते हैं कि पाठक उस पर विश्वास करे और उसे आगे बढ़ाए, जिससे वह फिर से मूल्यवान साबित हो जो आपने लिखा है'। उन्होंने लिखा- पाठक जब उस पर प्रतिक्रिया देते हैं और फिर उस कंटेंट को विस्तार मिलता है। प्रतिक्रिया कैसी भी हो सकती है। नकारात्मक भी और भरोसे वाली भी। जो भी हो, लेखक को विश्वसनीयता प्रदान करनी चाहिए, यही लेखक का व्यवसाय है। 

PunjabKesari
अमिताभ ने फिर पूछा कि क्या लेखक कभी सोचते हैं कि उनके “संदिग्ध” लेखन का विषय पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। दिग्गज स्टार ने लिखा- “अगर आपके पास कभी विवेक था तो इस तरह उसे दबा दिया गया????? इस पर मैंने प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया....'। बिग बी बातों- बातों में बहुत कुछ बोल गए जिसे समझने वाले समझ ही जाएंगे।

Related News