25 NOVMONDAY2024 1:42:02 PM
Nari

Universal Children Day: बच्चे के कमरे की दीवारों को यूं दें कलरफुल लुक

  • Edited By neetu,
  • Updated: 20 Nov, 2020 10:32 AM
Universal Children Day: बच्चे के कमरे की दीवारों को यूं दें कलरफुल लुक

बच्चे के कमरे को सजाने में बहुत सोचना पड़ता है। असल में, बच्चे मूडी होने से उनकी पसंद-नापसंद जल्दी बदलती रहती है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के कमरे को डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो आज 'Universal Children Day' के मौके पर हम आपको कुछ बेहतरीन आइडियाज देते हैं। इनकी मदद से आप अपने बच्चे के कमरो को यूनिक व कलरफुल दे सकती है। 

PunjabKesari

दीवार पर पेड़ बनाकर उसपर कार्टून बनवाएं। 

PunjabKesari

अपने बच्चे के फेवरेट कलर से दीवारों पर डिजाइन बनवाएं। 

PunjabKesari
दीवारों या छत पर चमकने वाले चांद-तारों के स्टिकर भी अच्छे लगेंगे।

PunjabKesari

इससे रात को चमकते स्टिकर बच्चे को अच्छे लगेंगे।

PunjabKesari

दीवारों पर कलरफुल डिजाइन बनवाएं। इससे बच्चे बोरियत महसूस नहीं करेंगे।

PunjabKesari

कमरे की दीवारों को कार्टून के वॉलपेपर से सजाएं।

PunjabKesari

बेड के ऊपर फोटोफ्रेम भी अच्छे लगेंगे। 

PunjabKesari

सफेद रंग की तितलियों से आप अपनी बेबी गर्ल का रूम सजा सकती है। 

PunjabKesari

आप चाहे तो सॉफ्ट टॉय से भी दीवार को डेकोरेट कर सकते हैं। 

 

PunjabKesari

आप अपने बच्चों के फेवरेट कार्टून लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

उनके मनपसंद कार्टून का वॉलपेपर लगाकर उसके कमरे को सजाना अच्छा आइडिया है। 

PunjabKesari

बच्चे की पसंद की सीनरी या बच्चे की कुछ फोटो का कोलाज बना कर लगाएं।

PunjabKesari

बच्चे की अलग-अलग फोटो उसकी दीवार सजी अच्छी लगेगी। 

 

Related News