19 SEPTHURSDAY2024 2:44:20 AM
Nari

जंगल से छोड़े जाने पर Tiger का रिएक्शन देख हैरान हुए लोग बोले - 'इसे तो ....'

  • Edited By palak,
  • Updated: 13 Oct, 2022 11:21 AM
जंगल से छोड़े जाने पर Tiger का रिएक्शन देख हैरान हुए लोग बोले - 'इसे तो ....'

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वायरल वीडियो सुर्खियों का हिस्सा बन ही जाती है। पिछले दिनों बैंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों का नृत्य वायरल हुआ वहीं अब एक ऐसी वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें टाइगर के रिएक्शन को देख लोग हैरान हो गए हैं। यह प्रतिक्रिया टाइगर ने जंगल में छोड़े जाने पर दिखाई है। जंगल में खुला छोड़ देने पर बाघ एकदम हैरान दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देख लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि टाइगर की प्रतिक्रिया का यह वीडियो टायरेलिंगटन नामक यूजर ने पोस्ट किया है। टायरेलिंगटन ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि - 'भाई, यह जंगली जानवरों को जगंल में से मुक्त करवाने का एक वीडियो है। टाइगर ने जैसा जंगल को देखा तो उसने ऐसा मुंह बनाया।' 

लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को देखते ही लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए। कुछ लोगों ने तो इस पोस्ट के मीम्स भी बना दिए। एक यूजर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि - 'उस समय जब अमीर बच्चे अपने गरीब भाई बहनों के घर आते हैं और कहते हैं  यह सब यहां रहते हैं।'

जहां कुछ लोगों ने टाइगर के हाव भाव पर हंसी जताई तो वहीं कुछ उसके इस एक्सप्रेशन के पीछे जानने का कारण बता रहे हैं। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा - 'जब टाइगर को वास्तव में शिकार करना होता है और टाइगर बनना होता है।' 

 

टाइगर की प्रतिक्रिया का उड़ाया मजाक 

टाइगर का ऐसा रिएक्शन देख लोग उस पर कई तरह की मीम्स बना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'टाइगर को एहसास हो गया है कि उसे अब जीवित रहने के लिए अपने भोजना का शिकार करना होगा।' 

PunjabKesari

वहीं कुछ लोगों ने मीम्स पोस्ट करके भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। 

 

Related News