22 DECSUNDAY2024 5:45:25 PM
Nari

NCB के ऑफिस पहुंचे Aryan Khan, हाथ में पकड़ी इस चीज ने खींचा सभी का ध्यान

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 07 Nov, 2021 11:44 AM
NCB के ऑफिस पहुंचे Aryan Khan, हाथ में पकड़ी इस चीज ने खींचा सभी का ध्यान

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस पहुंचे। दरअसल, मुंबई क्रूज मामले में हाईकोर्ट ने आर्यन को जमानत तो दे दी थी लेकिन साथ में कुछ शर्तें भी रखी थी, जिनके मुताबिक आर्यन को हर हफ्ते एनसीबी के ऑफिस हाजिरी लगानी होगी। बीते शुक्रवार को वो एनसीबी के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए। कार से बाहर उतरते ही आर्यन को भीड़ ने घेर लिया लेकिन इसी बीच सभी का ध्यान आर्यन के हाथ पर गया। आर्यन ने एक किताब पकड़ी हुई थी।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स की मानें तो ये किताब एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर किताब है, किताब का नाम 'The Girl With The Dragon Tattoo' माना जा रहा है। बता दें कि इस किताब पर एक फिल्म भी लिखी जा चुकी है।  वही आर्यन भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो लेकिन वो अपने फिल्मी नॉलेज और स्किल्स को पापा शाहरुख के काम जरुर लाते है। किंग खान की अपकमिंग फिल्म पठान में भी आर्यन अक्सर अपने आइडिया शेयर करते हैं औऱ शाहरुख भी अपने बेटे से इनपुट्स जरुर लेते हैं। बता दें ड्रग केस में आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट भी जांच एजेंसी के सामने पेश हुए थे।

PunjabKesari

Related News