13 NOVWEDNESDAY2024 2:37:39 AM
Nari

फूलों से सजावट, 1500 लोगों का भोज ...कार के अंतिम संस्कार के लिए इस परिवार ने खर्च किए लाखों

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Nov, 2024 11:19 AM
फूलों से सजावट, 1500 लोगों का भोज ...कार के अंतिम संस्कार के लिए इस परिवार ने खर्च किए लाखों

नारी डेस्क: अक्सर जब कोई वाहन पुराना हो जाता है तो यहां तो उसे बेच दिया जाता है या फिर याद के लिए उसी किसी जगह पर संभालकर रख दिया जाता है। पर क्या आपने कभी किसी कार का अंतिम संस्कार देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसा कुछ दिखाने जा रहे हैं जिसे  देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर विश्वाश नहीं होगा।  


इन दिनों एक गुजराती परिवार अपनी 'भाग्यशाली' कार को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस परिवार ने अपनी कार का अंतिम संस्कार किया, जिसमें 1500 लोग शामिल हुए। एक इंसान की अंतिम यात्रा में इतने लोग शामिल नहीं होते जितने एक कार की यात्रा के दौरान हुए। हर कोई  इस अनोखे नजारे को देखने के लिए बेताब था।  

PunjabKesari
15 फीट गहरा गड्ढा, आध्यात्मिक अनुष्ठान - यह सब एक 12 साल पुरानी वैगन कार के लिए हुआ , जिसके अंतिम संस्कार समारोह के लिए इस परिवार ने 4 लाख रुपए खर्च कर दिए। इस दौरान साधू, संतों समेत करीब 1500 लोग शामिल हुए, जिन्हें भोज कराया गया। वायरल हो रहे वीडियो में  देखा जा रहा है कि कार की समाधि बनाने के लिए 15 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया। अंतिम विदाई के दौरान कार को हरे कपड़े से ढंकने के साथ ही फूलों और मालाओं से सजाया गया।

PunjabKesari
इतना ही नहीं पुजारियों ने कार पर गुलाब की पंखुडि़यां छिड़कते हुए मंत्रोच्चार किया। अंत में एक्सकेवेटर मशीन से कार को गड्ढे में पहुंचा कर उस पर मिट्टी गिराकर समाधि बनाई गई। बताया जा रहा है कि ये कार इस परिवार के लिए बेहद भाग्यशाली साबित हुई, ऐसे में पीढ़ी की याद में कायम रखने के लिए इसकी इस तरह विदाई दी गई। परिवार के मुखिया ने बताया कि वह अपनी कार की समाधि के ऊपर एक पेड़ लगाने पर भी विचार कर रहे हैं। ताकि भावी पीढ़ियां इस लकी कार की छांव में बैठ सकें।
 

Related News