08 JULTUESDAY2025 8:21:03 AM
Nari

फादर्स डे स्पेशल: अकेले ही अपने बच्चों को मां-बाप का प्यार दे रहे हैं बॉलीवुड के ये Super Dads

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Jun, 2025 10:06 AM
फादर्स डे स्पेशल: अकेले ही अपने बच्चों को मां-बाप का प्यार दे रहे हैं बॉलीवुड के ये Super Dads

नारी डेस्क: इन बॉलीवुड सितारों ने यह साबित कर दिया कि पिता बनना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक खूबसूरत अहसास है, जिसे अकेले भी पूरी गरिमा और समर्पण से निभाया जा सकता है। सिंगल फादर बनकर इन्होंने समाज की पुरानी सोच को चुनौती दी और साबित किया कि प्यार, परवरिश और सुरक्षा सिर्फ मां ही नहीं, पिता भी बखूबी दे सकते हैं।  कुछ ने सरोगेसी के ज़रिए पितृत्व का सुख पाया, तो कुछ ने जीवनसाथी से अलगाव या निधन के बाद अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही की। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
PunjabKesari

करण जौहर

 मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर साल 2017 में जुड़वां बच्चों यश और रूही के पिता बने। उन्होंने सरोगेसी (Surrogacy) के ज़रिए पितृत्व का निर्णय लिया। करण जौहर ने कहा था कि वह हमेशा से एक पिता बनना चाहते थे और बच्चों ने उनकी ज़िंदगी को पूरा कर दिया। वो अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर अक्सर उनके साथ प्यारी तस्वीरें साझा करते हैं।

PunjabKesari

तुषार कपूर

एक्टर तुषार कपूर ने भी बिना शादी किए 2016 में सरोगेसी से बेटे लक्ष्य कपूर का स्वागत किया।उन्होंने यह साहसी कदम उठाकर सिंगल पैरेंटिंग को सामान्य बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की। लक्ष्य अब तुषार और उनके माता-पिता (जीतेन्द्र और शोभा कपूर) के साथ बेहद प्यार भरे माहौल में बड़ा हो रहा है। तुषार कहते हैं कि सिंगल फादर बनना उनकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा निर्णय था।

PunjabKesari

कमल हासन 

दिग्गज अभिनेता कमल हासनअपनी दोनों बेटियों श्रुति हासन और अक्षरा हासन की परवरिश में बहुत अहम भूमिका निभाते रहे हैं। कमल हासन और अभिनेत्री सारिका के बीच तलाक के बाद दोनों बेटियों की जिम्मेदारी मुख्य रूप से कमल हासन ने उठाई। वह न सिर्फ एक अभिनेता हैं, बल्कि एक जिम्मेदार पिता भी हैं जो अपनी बेटियों के करियर और जीवन में हमेशा सपोर्टिव रहे हैं।

PunjabKesari
राहुल देव

एक सफल मॉडल राहुल देव ने कुछ फ़िल्में कीं और स्क्रीन पर खलनायक की अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित किया। हालाकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि कैंसर से अपनी पत्नी को खोने के बाद उन्होंने अपने बेटे सिद्धार्थ की परवरिश की ज़िम्मेदारी अकेले ही उठाई। एक सिंगल पिता के रूप में उनके सफ़र के बारे में एक और कम ज्ञात तथ्य यह है कि उन्होंने बिग बॉस 10 में भाग लेने का फ़ैसला किया था ताकि वह अपने बेटे की उच्च शिक्षा का खर्च उठा सकें।

PunjabKesari

चंद्रचूड़ सिंह 

अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह ने बेटे के लिए अपना करियर तक दांव कर लगा दिया था। उन्होंने बेटे शारंजय की परवरिश के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि-"मेरे लिए अपने बेटे के साथ रहना महत्वपूर्ण था और मुझे अपने फैसले पर ज़रा भी पछतावा नहीं है। ज्यादातर समय मैं पिता के रूप में व्यस्त रहता हूं"।

---

Related News