
नारी डेस्क: इन बॉलीवुड सितारों ने यह साबित कर दिया कि पिता बनना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक खूबसूरत अहसास है, जिसे अकेले भी पूरी गरिमा और समर्पण से निभाया जा सकता है। सिंगल फादर बनकर इन्होंने समाज की पुरानी सोच को चुनौती दी और साबित किया कि प्यार, परवरिश और सुरक्षा सिर्फ मां ही नहीं, पिता भी बखूबी दे सकते हैं। कुछ ने सरोगेसी के ज़रिए पितृत्व का सुख पाया, तो कुछ ने जीवनसाथी से अलगाव या निधन के बाद अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही की। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।

करण जौहर
मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर साल 2017 में जुड़वां बच्चों यश और रूही के पिता बने। उन्होंने सरोगेसी (Surrogacy) के ज़रिए पितृत्व का निर्णय लिया। करण जौहर ने कहा था कि वह हमेशा से एक पिता बनना चाहते थे और बच्चों ने उनकी ज़िंदगी को पूरा कर दिया। वो अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर अक्सर उनके साथ प्यारी तस्वीरें साझा करते हैं।

तुषार कपूर
एक्टर तुषार कपूर ने भी बिना शादी किए 2016 में सरोगेसी से बेटे लक्ष्य कपूर का स्वागत किया।उन्होंने यह साहसी कदम उठाकर सिंगल पैरेंटिंग को सामान्य बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की। लक्ष्य अब तुषार और उनके माता-पिता (जीतेन्द्र और शोभा कपूर) के साथ बेहद प्यार भरे माहौल में बड़ा हो रहा है। तुषार कहते हैं कि सिंगल फादर बनना उनकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा निर्णय था।

कमल हासन
दिग्गज अभिनेता कमल हासनअपनी दोनों बेटियों श्रुति हासन और अक्षरा हासन की परवरिश में बहुत अहम भूमिका निभाते रहे हैं। कमल हासन और अभिनेत्री सारिका के बीच तलाक के बाद दोनों बेटियों की जिम्मेदारी मुख्य रूप से कमल हासन ने उठाई। वह न सिर्फ एक अभिनेता हैं, बल्कि एक जिम्मेदार पिता भी हैं जो अपनी बेटियों के करियर और जीवन में हमेशा सपोर्टिव रहे हैं।

राहुल देव
एक सफल मॉडल राहुल देव ने कुछ फ़िल्में कीं और स्क्रीन पर खलनायक की अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित किया। हालाकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि कैंसर से अपनी पत्नी को खोने के बाद उन्होंने अपने बेटे सिद्धार्थ की परवरिश की ज़िम्मेदारी अकेले ही उठाई। एक सिंगल पिता के रूप में उनके सफ़र के बारे में एक और कम ज्ञात तथ्य यह है कि उन्होंने बिग बॉस 10 में भाग लेने का फ़ैसला किया था ताकि वह अपने बेटे की उच्च शिक्षा का खर्च उठा सकें।

चंद्रचूड़ सिंह
अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह ने बेटे के लिए अपना करियर तक दांव कर लगा दिया था। उन्होंने बेटे शारंजय की परवरिश के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि-"मेरे लिए अपने बेटे के साथ रहना महत्वपूर्ण था और मुझे अपने फैसले पर ज़रा भी पछतावा नहीं है। ज्यादातर समय मैं पिता के रूप में व्यस्त रहता हूं"।
---