05 JANSUNDAY2025 9:03:38 PM
Nari

इन स्टार्स ने नेशनल टीवी पर कर दिया इश्क का इजहार, फिर 4 दिनों में ही उतर गया प्यार का बुखार

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Feb, 2024 02:39 PM
इन स्टार्स ने नेशनल टीवी पर कर दिया इश्क का इजहार, फिर 4 दिनों में ही उतर गया प्यार का बुखार

प्यार का महीना चल रहा है। इन दिनों में प्यार करने वाले एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं। साथ में जीने- मरने की कसमें खाते हैं। आम लोगों को तरह कई स्टार्स को भी प्यार का बुखार चढ़ा है और वो भी ऐसा की उन्हें बिना- सोचे समझे नेशनल टीवी पर इजहार- ए- इश्क कर दिया था। लेकिन चार दिन में ही उनकी मोहब्बत ठंडी पड़ गई और उन्होंने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिये। आज वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर चलिए हम आपको मिलवाते हैं ऐसे ही कुछ सितारों से...

आसिम रियाज-हिमांशी खुराना

​आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का प्रपोजल कौन भूल सकता है। 'बिग बॉस 13' में आसिम, हिमांशी के लिए दीवाने हुए फिरते थे। लेकिन इसी साल धर्म की खातिर दोनों की राहें अलग हो गईं।​

PunjabKesari

अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत

 ​सुशांत सिंह राजपूत ने 'झलक दिखला जा' के मंच पर अंकिता लोखंडे को प्रपोज किया था। लोगों को लगने लगा था कि अब वे शादी ही करेंगे, लेकिन दोनों की राहें कुछ ही वक्त में अलग हो गईं।​

PunjabKesari

सारा खान-अली मर्चेंट

​सारा खान को अली मर्चेंट ने 'बिग बॉस 4' में न केवल प्रपोज किया। बल्कि उनके साथ बिग बॉस के ही घर में निकाह भी किया। लेकिन निकाह के छह महीने बाद ही दोनों अलग हो गए।​

PunjabKesari

करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल

​उपेन पटेल ने करिश्मा तन्ना को 'झलक दिखला जा' में प्रपोज किया था और उन्हें अंगूठी भी पहनाई थी। लेकिन प्रपोजल के बाद ही दोनों अलग हो गए।​

गौहर खान-कुशाल टंडन

​कुशाल टंडन ने गौहर खान को बिग बॉस 7 में प्रपोज किया था। दोनों को साथ देखने की फैंस की तमन्ना भी थी। लेकिन धर्म के कारण दोनों ने कुछ ही दिनों में राहें अलग कर लीं।​

PunjabKesari

मायशा अय्यर-ईशान सहगल

ईशान सहगल ने 'बिग बॉस 15' में मायशा अय्यर को प्रपोज किया था। दोनों बिग बॉस के घर में इंटीमेट भी हुए थे। लेकिन बिग बॉस 15 के बाद ईशान और मायशा का रिश्ता टूट गया।

PunjabKesari

दानिश खान-महक चहल

​दानिश खान ने महक चहल को बिग बॉस 5 के मंच पर प्रपोज किया था। उन्होंने घुटनों पर बैठकर महक को अंगूठी पहनाई थी लेकिन दोनों की राहें कुछ ही वक्त बाद अलग हो गईं।​

आशा नेगी-ऋत्विक धंजानी

​आशा नेगी को ऋत्विक धंजानी ने 'नच बलिए' में प्रपोज किया था। लेकिन 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिससे फैंस का भी बहुत दिल टूटा था।​

PunjabKesari

Related News