16 APRTUESDAY2024 10:44:07 AM
Nari

गलत तरीकों से धोए हाथ आपको कर सकते है बीमार

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 17 Jan, 2020 02:13 PM
गलत तरीकों से धोए हाथ आपको कर सकते है बीमार

जब बात हाथ धोने यानी हैंडवॉश की आती है तो ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि इसमें जानने वाली क्या बात है। हाथ में साबुन लगाया और पानी से धो लिया, बस हो गया हैंडवॉश लेकिन यह बात पूरी तरह से सच नहीं है। सच्चाई यह है कि ज्यादातर लोग अपने हाथ गलत तरीके से ही धोते हैं जिस वजह से हाथों में कीटाणु रह जाते हैं और आप बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि शरीर की बीमारियों की नजर न लगे तो हाथ धोने के दौरान भूल से भी न करें ये गलतियां..

 

PunjabKesari

20 सैकेंड से कम देर तर धोते हैं हाथ

मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी में हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो करीब 95 फीसदी लोग अपने हाथ को उतनी देर तर नहीं धोते जितना जरुरी है और इस वजह से कीटाणुओं खत्म नहीं होते है। सैंटर फॉर डिसीजज कंट्रोल एंड प्रिवैंशन की मानें तो कीटाणुओं को मारने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम 20 सैकेंड तक हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए जबकि हकीकत यह है कि औसतन ज्यादातर लोग सिर्फ 6 सैकेंड तक हैंडवॉश करते है। 

PunjabKesari

हाथों को ठीक से नहीं सुखाते

हो सकता है कि आपने हाथों को अच्छी तरह से धो लिया लेकिन अगर हाथ अच्छी तरह से सुखाए नहीं तो हाथ धोना व्यर्थ है। जब हाथों में नमी रह जाती है तो कीटाणुओं को पनपने का मौका मिल जाता है और वे हाथों पर ही चिपके रह जाते हैं। अगर आपको पेपर टॉवल या एयर ड्रायर से हाथ सुखाने का ऑप्शन मिले तो हमेशा पेपर का इस्तेमाल करें। अगर आप हाथ सुखाने के लिए ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ सैकेंड हाथ को वहां जरुर रखें और पूरी तरह से हाथ सूख जाए तभी ब्लोएर को हटाएं। 

PunjabKesari

सिर्फ टॉयलेट यूज के बाद धोते हैं हाथ

ज्यादातर लोग सिर्फ तभी हाथ धोते हैं जब वे टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हकीकत यह है कि जब भी आप किसी लिफ्ट का बटन, दरवाजे का हैंडल, एटीएम, सीढ़ी की रेलिंग जैसी चीजों को छुएं आपको हैंडवॉश करना चाहिए। हाथों के जरिए कीटाणु और बैक्टीरिया शरीर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं। खाना खाने से पहले, खाने के बाद और सर्दी और फ्लू के मौसम में तो आपको दिन में कई बार हैंडवॉश करना चाहिए। 

PunjabKesari

पेपर सोप साथ रखें

एक रिसर्च के अनुसार ज्यादातर पब्लिक वॉशरुम में जो सोप डिस्पैंसर लगा रहता है उसे एक बड़े लिक्विड सोप बॉटल से रीफिल किया जाता है और इस प्रक्रिया के दौरान हाथों में बैक्टीरिया 26 गुणा तक बढ़ जाते है। लिहाजा अगर आप घर से बाहर जा रहे है या फिर पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल कर रही हैं तो जरुरी है कि आप अपने पास पेपर सोप रखें। 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News