23 DECMONDAY2024 7:54:32 AM
Nari

Father’s Day: ऐसे होते हैं पिता...अनाथ बच्चों को दिया अपना नाम, आज वहीं छिड़कते हैं पापा पर जान

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 20 Jun, 2021 05:55 PM
Father’s Day: ऐसे होते हैं पिता...अनाथ बच्चों को दिया अपना नाम, आज वहीं छिड़कते हैं पापा पर जान

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने मरने के लिए सड़क किनारे छोड़े बच्चों को गले से लगाया और उनका पालन-पोषण किया। इनमें से किसी ने शादी से पहले या फिर शादी के बाद बच्चों को गोद लिया। फादर्स डे के मौके पर चलिए हम आपको उन्हीं रियल लाइफ हीरो से मिलवाते हैं जिन्होंने दूसरों के बच्चों को पिता का प्यार दिया और बेस्ट फादर की मिसाल दी।

सलीम खान

सलमान खान की बहन अर्पिता के बारे में तो हर कोई जानता है। अर्पिता सलमान की रियल बहन नहीं है बल्कि सलीम खान ने उन्हें गोद लिया था। सलीम खान ने एक बच्ची को फुटपाथ पर रोते हुए देखा था, जिसकी मां की मौत हो चुकी थी। सलीम खान से बच्ची का दुख देखा नहीं गया और उन्होंने उसे गोद में उठा लिया। अर्पिता अब खान परिवार का अहम हिस्सा है और सलमान की जान। अर्पिता के बेटे के साथ सलमान की खास बॉडिंग है।

PunjabKesari

निखिल आडवाणी

'कुछ-कुछ होता है' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके निखिल ने भी बेटी को गोद लिया है, जिसका नाम काया है।

सुभाष घई

सुभाष घई शो-मैन के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम मेघना है। मेघना ने लंदन में पढ़ाई की फिर बाद में उनकी शादी राहुल पुरी से हुई।

मिथुन चक्रवर्ती

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती चार बच्चों के पिता है उनकी दो बेटियां और दो बेटे है। उनकी सबसे छोटी बेटी दिशानी गोद ली हुई है। दिशानी उन्हें लावारिस कूड़े के ढेर में मिली थी। जब उन्होंने दूध पीती बच्ची की आवाज सुनी तो उनका मन भर आया और वो उसे अपने साथ घर ले गए। बाकी बच्चों की तरह ही मिथुन उसकी परवरिश की।

PunjabKesari

संदीप सोपारकर

डांस टीचर संदीप सोपारकर ने बेटे को गोद लिया था जिसका नाम अर्जुन है। उन्होंने शादी से पहले ही लड़के को गोद लिया था।

कुणाल कोहली

फेमस निर्देशक कुणाल कोहली और उनकी पत्नी ने एक बेटी को गोद लिया जिसका नाम राधा है।

दिबाकर बनर्जी

बॉम्बे टॉकीज जैसी फिल्मों के निर्देशक दिबाकर बनर्जी और उनकी पत्नी ने अनाथघर से एक बच्ची को गोद लिया। अब दोनों उसकी परवरिश कर रहे हैं।

जय भानुशाली

जी हां, उन्होंने अपने घर काम करने वाले सरवेंट के बच्चों को गोद लिया। बच्चे उनके साथ तो नहीं रहते लेकिन उनकी पढ़ाई और जरूरत की चीजों का सारा खर्च जय और माही ही उठाते है।

PunjabKesari

Related News