23 DECMONDAY2024 10:02:26 PM
Nari

शादी के सालों बाद भी रहेगा Shriya - Andrei की तरह प्यार , बस इन बातों का रखें ख्याल

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Sep, 2023 04:41 PM
शादी के सालों बाद भी रहेगा Shriya - Andrei की तरह प्यार , बस इन बातों का रखें ख्याल

कहते हैं कि शादी के बाद सारा प्यार खिड़की से बाहर चला जाता है, चाहे लव मैरिज ही क्यों ना हो, लेकिन  साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रेया सरन और उनके पति Andrei Koscheev की शादी को 5 साल हो गए हैं, लेकिन उनका रोमांस तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा,बल्कि वो एक- दूसरे में और ज्यादा खो गए हैं। किसी भी इवेंट या पार्टी में वो बस एक दूसरे की बाहों पर होते हैं और खुलेआम किस करके अपने प्यार और लगाव का इजहार करते हैं। 1 बेटी के पैरेंट्स के रिश्ते में इतना प्यार  हैं क्योंकि कवो जानते हैं कि कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, जिससे रिश्ते की डोर कमजोर हो सकती है....

रिश्ते को न कोसें

चाहे आपने कितना भी मन- मुटाव चल रहा हो लेकिन  पुराने दिनों को याद करें और अपने पार्टनर और रिश्ते को भला- बुरा कहने से बचें। आपके ऐसा करने से आपके रिश्ते में कड़वाहट नहीं आएगी।

PunjabKesari
एक्स से ना करें तुलना

अपने प्यार भरे रिश्ते को खुशहाल बनाए रखने के लिए कई बार कुछ बातों को इग्नोर करना पड़ता है। किसी बात को लेकर अगर आपकी अपने पार्टनर से बहस हो रही है तो उस बात को वहीं खत्म करने की कोशिश करें। बात को खींचने की जगह पार्टनर की गलती पर खुद सॉरी बोल दें, लेकिन विषय अगर गंभीर है तो झगड़ करने की जगह शांत होकर पार्टनर से खुलकर बात करें।

PunjabKesari

अपशब्द का इस्तेमाल ना करें

गुस्से में पार्टनर को कोई ऐसी बात ना कहें , जिसका असर लंबे समय तक बना रहे। गुस्से के समय चुप रहना ही बेहतर उपाय है। इस समय अपने पार्टनर को अपशब्द कहने से बचें।

 

Related News