28 APRSUNDAY2024 3:49:19 PM
Nari

कहीं आप भी तो नहीं किसिंग डिजीज के शिकार, एेसे लगाएं पता

  • Updated: 04 Jul, 2017 05:13 PM
कहीं आप भी तो नहीं किसिंग डिजीज के शिकार, एेसे लगाएं पता

पंजाब केसरी(सेहत):  'किस' प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका है। किस करने से रिश्ता मजबूत बनता है लेकिन कई बार यह सेहत के लिए हानिकारक साबित भी हो सकती है। दरअसल, किसिंग के दौरान मुंह की लार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती है, जिससे किसिंग डिजीज होने का खतरा होता है। इसके अलावा यह समस्या एक दूसरे का झूठा खाने से भी हो सकती है। यह बीमारी शरीर में एपस्टीन नामक वायरस के फैलने से होती है। यह वायरस लार के जरिए लोगों तक पहुंचता है। इससे एनिमिया और लिवर प्रॉब्लम हो सकती है। 

किसिंग डिजीज के लक्षण
- थकान और कमजोरी महसूस होना
- लगातार बुखार रहना
- सिरदर्द 
- गले में दर्द रहना

एेसे करें बचाव
इस बीमारी से बचने के लिए एक-दूसरे की झूठी चीजें न खाएं। इसके अलावा किसिंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखें। बच्चे को किस न करें, इससे उन्हें भी इंफैक्शन हो सकती है।

Related News