23 DECMONDAY2024 11:02:08 PM
Nari

दीपिका के बाद इस एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, कहा-कोरोना के दिख रहे लक्षण

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Jun, 2020 11:46 AM
दीपिका के बाद इस एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, कहा-कोरोना के दिख रहे लक्षण

टीवी सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की' फेम एक्ट्रेस चारवी सराफ काफी परेशानी से गुजर रही हैं। दरअसल, चार्वी अपना और अपने परिवार का कोरोना टेस्ट करवाना चाहती हैं। चारवी का कहना है कि उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण हैं लेकिन उनका टेस्ट करने के लिए कोई लैब तैयार नहीं है। एक्ट्रेस ने इसका अनुभव एक ओपन लेटर लिखकर शेयर किया है।

Kasautii Zindagii Kay's Charvi Saraf pens an open letter after she ...

एक्ट्रेस ने बताया अनुभव 

चार्वी सराफ ने लिखा, "मुझे कोविड 19 के लक्षण हैं, लेकिन दिल्ली में कोरोना का टेस्ट कराने के लिए पूछना काफी ज्यादा है? जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई है, तब से ही मैं अपने होमटाउन दिल्ली में हूं। जैसे हर कोई अपने घरों में ही कैद है, हम भी कैद हैं। हम केवल कुछ जरूरी सामान को लेने के लिए घर से बाहर निकलते हैं। सब कुछ काफी ठीक और स्वस्थ लग रहा था और हम कोरोना की नई लाइफस्टाइल को अपनाना सिख रहे थे।" चार्वी ने आगे कहा, "पिछले हफ्ते मुझे बेचैनी होने लगी, मेरे शरीर का तापमान गिरता रहा। जल्द ही मुझे तेज बुखार होने लगा, शरीर में बहुत अधिक दर्द, सांस फूलना, गले में दर्द, सिरदर्द आदि होने लगा। जैसे हर किसी को हो रहा है।"

Kasuatii Zindagii Kay actress Charvi Saraf fails to get COVID-19 ...

चार्वी ने आगे बताया, "मैं घबराने लगी, इस डर के साथ कि मैं कोविड से पीड़ित हूं, इसके अलावा मैं अपने परिवार के लिए डर गई थी, मैं नहीं चाहती थी कि उनके साथ कुछ भी हो, इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन करने का फैसला किया। मेरे दिमाग में पहली चीज यह आई कि मैं कोरोना का टेस्ट करवाऊं, लेकिन मुझे कहीं ना कहीं पता था कि दिल्ली में कोरोना का टेस्ट करवाना काफी बड़ा टास्क है।मैंने अपने डॉक्टरों को फोन किया, जो कई सालों से हमारा इलाज कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास कोविड टेस्ट किट नहीं है। जिसके बाद मैंने प्राइवेट अस्पतालों में फोन किया, हालांकि उन्होंने भी यह कह दिया कि उनके पास यह सुविधा नहीं है। मैं केवल यह चाहती थी कि मेरे पास कोई आए और मेरा कोरोना टेस्ट करे। मैं अस्पताल जाने की हालत मैं नही हूं। उसके बाद मैंने सरकारी अस्पताल में फोन किया, जो मैंने खबरों में पढ़ा था कि मेरी मदद करेंगे, उन्होंने कहा कि मैं अपने डॉक्टरों की सलाह लूं कि कहीं मुझे वायरल तो नहीं है। मैंने कोविड-19 हेल्पलाइन पर भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अगले हफ्ते तक पूरी तरह से फूल हैं। पांच दिनों से मुझे पूरी तरह लक्षण दिख रहे हैं। अगर टेस्ट करवाना इतना बड़ा टास्क है, तो उन लोगों के लिए यह कितना मुश्किल होगा, जिनके पास डॉक्टरों का कोई कॉन्टेक्ट नहीं है और जो गरीब लोग टेस्ट करवाने के लिए सरकारी अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े हुए हैं, जिनमें खतरा बेहद ज्यादा है और जो लोग प्राइवेट लेब की फीस को अफोर्ड नहीं कर सकते।"

Kasautii Zindagii Kay Actress Charvi Saraf Aka Shivani Sharma ...

बता दें चार्वी टीवी के फेमस सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की' में प्रेरणा की बहन शिवानी शर्मा नाम का किरदार निभा रही है। 

Related News