22 DECSUNDAY2024 7:55:53 PM
Nari

Cervical Cancer बन ना जाए Tumor, समय रहते महिलाएं कर लें इन लक्षणों पर गौर

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Feb, 2024 12:33 PM
Cervical Cancer बन ना जाए Tumor, समय रहते महिलाएं कर लें इन लक्षणों पर गौर

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे पहला कैंसर है। यह कैंसर एचआईवी वायरस के कारण होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो 2020 के दौरान इस कैंसर के दुनियाभर में लगभग 604,000 नए मामले और 342,000 मौतों के साथ सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है। यह कैंसर मुख्य तौर पर दो तरह का होता है। ज्यादातर महिलाओं को इसके लक्षण पता न होने के कारण उनकी मौते हो जाती है। आज 'नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे' मनाया जा रहा है। ऐसे में आज आपको बताते हैं कि  सर्वाइकल कैंसर के क्या लक्षण होते हैं। आइए जानते हैं ...  

पहली स्टेज के लक्षण 

एक्सपर्ट्स की मानें तो जब सर्वाइकल कैंसर कोशिकाएं गर्भाश्य ग्रीवा की सतह से ऊतकों में पहुंच जाती है लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ती तो यह पहली स्टेज होती है। इस दौरान कुछ लक्षण दिखते हैं जैसे 

. पीरियड्स के अलावा वजाइनल ब्लीडिंग 

PunjabKesari

. पेल्विक एरिया में दर्द 

दूसरी स्टेज के लक्षण 

एक्सपर्ट्स की मानें तो कैंसर की दूसरी स्टेज तब शुरु होती है जब कैंसर गर्भाश्य ग्रीवा और गर्भाश्य से आगे फैल जाता है लेकिन योनी तक नहीं पहुंचता। ऐसे में कुछ लक्षण दिखते हैं जैसे 

. यूट्रस से खून आना 

. इंटरकोर्स के बाद खून आना 

. मेनोपॉज के दौरान वजाइनल ब्लीडिंग 

. पीरियड्स के दौरान पेल्विक एरिया में दर्द 

PunjabKesari

तीसरी स्टेज के लक्षण 

इस कैंसर की तीसरी स्टेज उस समय होती है जब कैंसर योनि के निचले हिस्से या फिर पेल्विक की सतहों तक फैल जाता है। इससे ट्यूमर गुर्दे से मूत्राश्य तक जाने वाली पेशाब की नलियों को भी ब्लॉक कर सकती है। इस स्टेज को कैंसर का एडवांस लेवल भी कहते हैं। इसमें भी मरीज में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं जैसे 

. पेशाब करने में समस्या 

. मल त्याग करने में समस्या 

. पेशाब में खून का आना 

. वजन कम होना 

PunjabKesari

. पीठ दर्द 

बचाव का तरीका 

इस कैंसर से बचने की संभावना या सर्वाइकल रेट इस बात पर भी निर्भर करता है कि कैंसर का इलाज किस स्टेज पर शुरु होता है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार, यदि सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहे मरीज का इलाज पहली स्टेज पर शुरु होजाए तो कैंसर के बाद 5 साल तक जीवित रहने की संभावना करीबन 92% तक होती है। ऐसे में यदि कोई भी लक्षण आपको नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
 

Related News