23 DECMONDAY2024 5:46:58 AM
Nari

पटना में सड़कों पर उतरे सुशांत के फैंस, सलमान-करण का फूंका पुतला

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Jun, 2020 05:33 PM
पटना में सड़कों पर उतरे सुशांत के फैंस, सलमान-करण का फूंका पुतला

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। पटना की सड़कों पर सुशांत के फैंस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने बॉलीवुड के स्टार सलमान खान, आलिया भट्ट और करण जौहर के खिलाफ भी नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

PunjabKesari

जी हां, सुशांत के फैंस ने उनकी आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। पटना में युवाओं ने सलमान खान और करण जौहर का पुतला भी फूंका है। पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करने वाले लोगों का आरोप है कि बॉलीवुड में सलमान खान और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स और करण जौहर जैसे डायरेक्टर न्यू कमर्स के साथ ज्यादती कर रहे हैं।

PunjabKesari

उनका कहना है कि बाॅलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत जैसे स्टार्स को टिकने नहीं दिया जाता क्योंकि वो किसी स्टार के बेटे नहीं हैं। गुस्साए लोगों ने पटना में इन दोनों सेलेब्स की फिल्में नहीं चलने देने की बात भी कही है। गौरतलब है कि रविवार 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी। 

PunjabKesari

Related News