सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया के खिलाफ लगातार सबूत आ रहे हैं जिससे वह इस केस की मुख्य आरोपी बनती जा रही हैं वहीं हाल ही में रिया की कुछ चैट्स भी वायरल हुई थी जिसके बाद रिया पर शक और गहराता जा रहा है। वायरल चैट्स के अनुसार रिया का लिंक उन लोगों से था जिनसे वो ड्रग लेती थी इसके बाद सुशांत केस में ड्रग एंगल जुड़ गया था।
वायरल चैट्स सामने आने के बाद जहां रिया पर सीबीआई और ईडी की टीम जांच कर रही थी वहीं अब इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच के लिए जुट गई। इस केस को सुलझाने के लिए सीबीआई भी हर प्रयास कर रही हैं वहीं हाल ही में कुछ ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि इस ड्रग्स मामले को सुलझाने के लिए रिया के खिलाफ एनसीबी ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
इन लोगों के खिलाफ केस हुआ दर्ज
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एनसीबी ने एनडीपीएस यानि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत सेक्शन 20, 22, 27 और 29 के तहत केस दर्ज किया था आपको बता दें कि इसमें एनसीबी ने रिया, उनके भाई शोविक समेत कई लोगों के नाम शामिल किए थे।
ईडी ने एनसीबी से की थी मांग
वहीं आपको बता दें कि इस संबंध में ईडी ने एनसीबी से सुशांत केस में आए इस ड्रग ऐंगल पर जांच करने के लिए मांग की थी और साथ ही इस की भी मांग की थी वह पता लगाए कि आखिर रिया के पास ये ड्रग्स कहां से आते थे।। वहीं खबरें ये भी हैं कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर ने कहा कि, ’हम भी सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच शुरू करने जा रहे हैं।’