09 DECMONDAY2024 7:22:50 AM
Nari

अपने तीनों बच्चों के सामने सनी लियोन ने की दूसरी शादी, मालदीव में खाई जीने-मरने की कसमें !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Nov, 2024 03:41 PM
अपने तीनों बच्चों के सामने सनी लियोन ने की दूसरी शादी, मालदीव में खाई जीने-मरने की कसमें !

नारी डेस्क:   एक्टर और मॉडल सनी लियोन एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने हसबैंड डेनियल वेबर के साथ  13 साल बाद फिर जीने- मरने की कसमें खाई है। इस बार उनके तीनो बच्चे इस शादी के गवाह बने, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पल कितना खास होगा। कपल की दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

PunjabKesari
सनी लियोनी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं, फिलहाल वह अपने दो बच्चाें की परवरिश में व्यस्त हैं। सनी पिछले दिनों परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गई थीं, जहां उन्होंने पति डेनियल वेबर के साथ एक फिर शादी करने का फैसला लिया। यह जोड़ा  31 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधा था। 

PunjabKesari
हालांकि एक्ट्रेस ने दोबारा शादी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है लेकिन इस बीच व्हाइट गाउन पहने उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। व्हाइट ब्राइडल गाउन में सनी खूबसूरत और बोल्ड लग रही थी। उनके हसबैंड डेनियल भी व्हाइट शर्ट पैंट में जंच रहे थे।  अपने मम्मी- पापा की शादी को नोआ, अशर और निसा ने भी खूब एंजॉय किया।

PunjabKesari
 खबरों की मानें तो कपल ने स्वयं द्वारा लिखी प्रतिज्ञाएं पढ़ीं और तीनों बच्चों को बताया कि परिवार उनके लिए क्या मायने रखता है।  इस दौरान डेनियल ने सनी को नई रिंग पहनाकर शादी के फंक्शन को और खास बना दिया। बता दें कि 13 साल पहले पंजाबी रीति- रिवाज से हुई शादी में सनी ने पंजाबी सूट पहना था, वहीं ट्रेडिशनल शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। अब इंतजार है उनकी नई तस्वीरों का 
 

Related News