29 APRMONDAY2024 10:49:57 AM
Nari

समर मेकअप टिप्स, जरूर करें फॉलो

  • Updated: 09 Apr, 2017 02:41 PM
समर मेकअप टिप्स, जरूर करें फॉलो

पंजाब केसरी (ब्यूटी): गर्मियों का मौसम आ गया है और इन दिनों लड़कियां मेकअप करते समय अपने चेहरे पर ज्यादा ध्यान देती हैं। वैसे तो गरमी के मौसम में त्वचा पर मेकअप करना कठिन काम होता है, लेकिन जब बात आती हैं ऑयली स्किन की तब काम थोड़ा और मुश्किल बन जाता है। क्योंकि ऑयली स्किन पर मेकअप ज्यादा समय तक नहीं टिकता। अगर आपकी भी कुछ ऐसी सम्सया है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों में अपना अंदाज अलग दिखा सकती हैं।

 

1. चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले मैटिफाइंग प्राइमर या ऑयलफ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से त्वचा का ऑयलीपन सूख जाएगा और मेकअप के बाद लुक सही नजर आएगा।

2. लिपस्टिक इस्तेमाल करने के बजाए आप लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें। आप इस मौसम मे औरेंज बेस्ड लिप टिंट या पिंक बेस्ड लिप टिंट इस्तेमाल कर सकती हैं।

3. मेकअप में बहुत ही कम पाऊडर इस्तेमाल करें, ज्यादा पाऊडर का इस्तेमाल त्वचा को और ड्राई बना देता है।

4. आईलाइनर जैल आज कल काफी लोकप्रिय चल रहा है। एक नुकीले ब्रश पर थोड़ा सा जैल ले कर इसे आंख के अंत में हाई पौइंट पर लगाएं और बिना रुके हुए इसे आंख के आखिर तक बिलकुल सीधा लगाएं।       

5. मस्कारा ज़रूर अप्लाई करें। ब्लैक की बजाए सॉफ्ट ब्राउन शेड का इस्तेमाल करें। इससे आपको नेचुरल लुक मिलेगा।


जरूरी टिप्स

 

1. मेकअप से पहले फेस पर आइस रब करें, इससे मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहेगा
2. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप कॉम्पैक्ट अप्लाई कर सकती हैं।
3. समर में पाऊडर ब्लश को अवॉइड करें।

Related News