स्किन केयर के लिए जरूरी नहीं कि आप हर महीने फेशियल करवाएं या फिर आप बाजारी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए आप कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जो आपके घर पर ही आसानी से मौजूद होती हैं। आज हम आपको जो खासपैक बताने जा रहे हैं उसके लिए आपको किसी भी क्रीम की जरूरत नहीं है इसके लिए आपको सिर्फ 3 चीजें चाहिए जिससे आप लिक्विड फॉर्म में पैक बना सकती हैं। यह नुस्खा तो बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी फॉलो करती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान सी विधी ...
इसके लिए आपको चाहिए ये 3 चीजें
. शहद
. गुलाबजल
. ग्लिसरीन और नींबू
ऐसे बनाएं यह हर्बल फेसपैक
. एक कटोरी लें
. उसमें आप शहद, गुलाबजल, ग्लिसरीन और नींबू के रस लें
. इनका एक-एक चम्म्च आप निकालें और मिक्स करें
. इसे अच्छे से मिला लें
. लीजिए तैयार है आपका एक दम नेचुरल फेसपैक
ऐसे करें फेस पर अप्लाई
. इस पैक को लगाने से पहले आप चेहरे को अच्छी तरह से धो लें
. अब आप पैक लें और थोड़-थोड़ा करके चेहरे पर लगाएं
. इसकी हल्के हाथों से मसाज करें
. आप अच्छी तरह से पूरे फेस की मसाज करें
. एक बार लगाने के बाद इसे सूख लेने दीजिए
. तकरीबन 10 से 15 मिनट के लिए आप इसे लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें
पैक लगाने के फायदे
. ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट
. हफ्ते में दिखेगा निखार
. चेहरे पर नहीं होगा इंफेक्शन का डर
. दाग-धब्बे करे दूर
. चेहरा करेगा नेचुरल ग्लो