हाल ही में एक्टर आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की थी लेकिन इसके बाद वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशानें पर आ गए थे। आमिर की इस मुलाकात की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई लोगों ने उन्हें देशद्रोही तक कहना शुरू कर दिया। जहां लोगों ने जमकर आमिर को सुनाया वहीं अब बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी आमिर खान की इस मुलाकात से नाराजगी जताई है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने जताई नाराजगी
दरअसल हाल ही में इस संबंध में सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया और लिखा ,'COVID-19 के नियमों के अंतर्गत आमिर खान को भारत वापसी के बाद दो सप्ताह के लिए सरकारी होस्टल में क्वारंटीन कर देना चाहिए।' स्वामी के इस ट्वीट के बाद यह वायरल हो गया और इस पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
लोगों ने फिर किया ट्रोल
सुब्रह्मण्यम स्वामी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने एक बार फिर आमिर खान को सुनाना शुरू कर दिया।
इससे पहले भी किया था ट्वीट
वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी जब आमिर खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तो स्वामी ने एक और ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,' तो आखिरकार आमिर खान के बारे में मैं सही साबित हुआ। आमिर खान भी उन तीन खान सिपाहियों में से एक हैं।' उस समय भी स्वामी का यह ट्वीट वायरल हो गया था।