सोनी एंटरटेनमेट टेलिविजन के डांस रियालिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4' को अपना विजेता मिल गया है। शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। स्टीव को ट्रॉफी और कार के अलावा 15 लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया। उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को पांच लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। एक समय ऐसा भी था जब बचपन में स्टीव ठीक से चल भी नहीं पाता था. स्टीव ने अपनी जीत का सारा क्रेडिट अपनी नानी और मां को दिया है।
इंडियाज बेस्ट डांसर में करिश्मा कपूर ने बतौर जज अपनी शुरुआत की। वह कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ जज पैनल में शामिल हुईं। करिश्मा ने कहा-,स्टीव का सफर हर तरह से उल्लेखनीय रहा है। जब उन्होंने पहली बार परफ़ॉर्म किया था, तब से ही उन्होंने अपनी लाजवाब प्रतिभा, जोशीली ऊर्जा, और अपने सबसे तेज़ फुटवकर् से निरंतर हमारा ध्यान खींचा है। स्टीव ने अपने प्रभावशाली और अप्रत्याशित परफ़ॉर्मेंस से इस मंच पर नया स्टैंडडर् सेट किया है। यह कठिन फैसला था...लेकिन वह वाकई जीतने लायक हैं, और उन्होंने जो हासिल किया है उस पर हम सभी को बेहद गर्व है। बधाई हो, स्टीव!
वहीं गीता कपूर ने कहा,बधाई हो, स्टीव! एक डांसर के रूप में आपका विकास असधारण रहा है, और हर परफ़ॉर्मेंस के साथ आपको विकसित होते देखना सौभाग्य की बात है। आप वाकई इंडियाज़ बेस्ट डांसर होने के मायनों को साकार करते हैं, और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि आप यूं ही आगे बढ़ते रहेंगे और देश भर के डांसर्स को प्रेरित करते रहेंगे। यह आपके लिए एक उल्लेखनीय सफर की शुरुआत है। डांस करते रहो और प्रेरित करते रहो।
टेरेंस लुईस ने कहा,इस लाजवाब जीत पर बधाई, स्टीव! शुरुआत से ही, आप डांस फ्लोर पर कुछ अनोखा लेकर आए हैं, और आपने हर परफ़ॉर्मेंस में कौशल, आकर्षक, और सच्चे द्दढ़ संकल्प को समाहित किया है। आपने वाकई इस कला को बेहतर बनाया है, और इस पूरे सीज़न में आपकी प्रगति आपकी कड़ी मेहनत और डांस के प्रति आपके प्यार का प्रमाण है। यह जीत कई महान उपलब्धियों की शुरुआत है। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। यूं ही चमकते रहिए स्टीव!
वहीं स्टीव जिरवा ने अपनी जीत पर कहा- इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। यह जीत मेरे माता-पिता की है। स्टीव ने बताया कि वह बचपन में एक स्पेशल चाइल्ड थे. वह ठीक से चल नहीं पाते थे. उनकी नानी और मां ने ही उन्हें अपने पैरों पर वापस खड़ा करने में मदद की। वह कहते हैं, बचपन में मैं चल नहीं सकता था, और मैं आज बहुत अच्छा डांस करता हूं, और मेरे फुटवर्क की बहुत तारीफ होती थी... मैं खुद भी नहीं मानता कि मैं बचपन में चल नहीं सकता था... मुझे बहुत सोचना पड़ता है कि सच में ऐसा हुआ था क्या,"