27 APRSATURDAY2024 8:41:27 PM
Nari

सावधान! अापके बच्चाें काे मंदबुद्ध‍ि बना रहा स्मार्टफोन

  • Updated: 04 Aug, 2017 02:53 PM
सावधान! अापके बच्चाें काे मंदबुद्ध‍ि बना रहा स्मार्टफोन

अाज के समय में बच्चाें के हाथ में स्मार्टफाेन हाेना अाम बात है। कई माता-पिता एेसे हैं, जाे खुद बच्चों को खिलौनाें की बजाय स्मार्टफोन दे देते हैं। लेकिन क्या अाप जानते हैं कि यही स्मार्टफाेन अापके बच्चाें के दिमागी विकास पर गहरा असर डाल रहे हैं। इससे बच्चे मंदबद्धि बन रहे हैं। यह बात हम नहीं बल्कि हाल ही में हुई एक स्टडी से सामने अाई है।

इसके मुताबिक, स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा खत्म होने लगती है और उनमें फैसले लेने की क्षमता भी कमजोर पड़ जाती है। काेई फिजिकल एक्ट‍िविटी न करने के कारण बच्चों का शारीरिक विकास भी प्रभावित होता है। सबसे गंभीर बात यह है कि 3 से 4 साल के बच्चे हर हफ्ते Internet का 6 घंटे इस्तेमाल करते हैं। इससे बच्चों काे स्वस्थ संबंधी कई शिकायतें हाे रही है, जैसे गर्दन में दर्द महसूस होना, बॉडी पॉश्चर बिगडऩा, चिड़चिड़ापन और गुस्सा। इसलिए अगर अाप अपने बच्चाें काे स्वस्थ और तंदरूस्त देखना चाहते हैं, ताे काेशिश करें कि उन्हें कम से कम स्मार्टफाेन का इस्तेमाल करने दें।
 

Related News