09 JANTHURSDAY2025 10:09:22 PM
Nari

तिरुपति मंदिर हादसा: वैकुंठ द्वार के पहले दर्शन करने के चक्कर में मची भगदड़, गेट खुलते ही  6 लोगों की मौत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Jan, 2025 09:34 AM
तिरुपति मंदिर हादसा: वैकुंठ द्वार के पहले दर्शन करने के चक्कर में मची भगदड़, गेट खुलते ही  6 लोगों की मौत

नारी डेस्क: तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर बुधवार रात दर्दनाक हादसे का गवाह बना। मंदिर में मची  भगदड़ से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। मौके की दर्दनाक तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना दर्दनाक होगा। 

PunjabKesari

 तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बी आर नायडू ने बताया कि-  ‘‘एक डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक​​) ने गेट खोले...और तुरंत ही सभी लोग आगे बढ़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।'' इस घटना में मारे गए श्रद्धालुओं में पांच महिलाएं भी शामिल थीं।  देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं।

PunjabKesari
 प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने घोषणा की थी कि गुरुवार सुबह पांच बजे से तिरुपति में नौ स्थानों पर 94 काउंटरों पर विशेष दर्शन टिकट जारी किए जाएंगे। हालांकि, बुधवार शाम से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे थे। जब श्रद्धालुओं को काउंटरों पर जाने की अनुमति दी गई तो अफरा-तफरी मच गई। वे एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए धक्का देने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। 

PunjabKesari
 टीटीडी 10, 11 और 12 जनवरी को वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए गुरुवार सुबह 1.20 लाख टोकन जारी करने की योजना बना रहा था।  इस बीच, पुलिस द्वारा कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देने और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में ले जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

Related News