नारी डेस्क: अब फिल्म जगत के साथ- साथ खेल जगत में भी शहनाई बजने जा रही है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु इस महीने विवाह के बंधन में बंध जाएगी। 29 वर्षीय सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में हैदराबाद स्थित पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक वेंकट दत्ता साई से विवाह करने जा रही हैं।
सिंधु के पिता पीवी रमना ने ये गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया कि- "दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ था। यह एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त हो जाएगा।" "इसलिए यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को विवाह समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगी।
सिंधु के पिता ने कहा- " वह जल्द ही अपना प्रशिक्षण शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र महत्वपूर्ण होने वाला है।" शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे। सिंधु को भारत की सबसे महान एथलीटों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित पांच विश्व चैंपियनशिप पदक जीते हैं, इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वोच्च विश्व रैंकिंग नंबर 2 हासिल की।
बता दें कि पीवी सिंधु ने रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म किया है। वहीं उनके होने वाले दूल्हे की बात करें तो वह पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनके पिता जी.टी. वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में अधिकारी रह चुके हैं। पिछले महीने पीवी सिंधु ने इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था। बस अब इंतजार है उन्हें दुल्हन के रूप में देखने का।