मॉडर्न समय में नए-नए फैशन का क्रेज युवाओं के सर चढ़ बोल रहा है। बॉडी पर टैटू गुदवाना भी उन्हीं फैशन ट्रैंड में से एक बन चुका है। कुछ लोगों के लिए यह अपनों की यादों को संजोने का तरीका तो कुछ शौक के चलते अपने शरीर पर टैटू गुदवा लेेते हैं। जब भी मौका टशन दिखाने का आता है तो लड़का हो या लड़की, हर कोई स्टाइलिश टैटू बना लेता है। जी हां, टैटू का क्रेज अब न सिर्फ लड़कों में बल्कि लड़कियों में भी खूब दिख रहा है। बस फर्क इतना ही कि कुछ लड़कियां बड़े टैटू के बजाए सिंपल व सौबर डिजाइन्स वाला छोटा टैटू बनवाना पसंद करती हैं।

इन टैटू को बनवाने में एक तो टाइम भी कम लगता है दूसरा दर्द भी कम होता है और ये स्टाइलिश लुक भी देते हैं। अगर आप भी टैटू बनवाने की सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ यूनिक टैटू डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपना यह शौक पूरा कर सकती हैं और अपना टशन बकरार रख सकती हैं।

आप इस तरह कपल के डिजाइन वाला टैटू बनवा सकती हैं।

आप अपनी नेक पर यूं खूबसूरत व सिपंल बर्ड टैटू ट्राई कर सकती हैं जो आपको बोल्ड लुक देगा।

आप अपनी लेग्स पर यूं बैलरीना टैटू बनवा सकती हैं जो काफी यूनिक डिजाइन है।

मदर्स डे के मौके पर मां को स्पैशल फील करवाने के लिए आप इसी थीम्ड में यह टैटू गुदवा सकती हैं।

अगर आप डीप बेक नेक कपड़े पहनती हैं तो बेक पर ऐसा यूनिक टैटू बनवाएं।

मॉम के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए इस टैटू को भी बनवा सकती हैं जो सिंपल के साथ यूनिक भी है।

अपनी नेक पर इस तरह लव बर्ड टैटू बना सकती हैं।

अगर आप ऑफ शोल्डर कपड़ों ज्यादा पहनती हैं तो अपने शोल्डर पर हार्ट शेप टैटू गुदवा सकती हैं।

फ्रैंड के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए आप इस तरह की फ्रैड्स लवर्स वाला टैटू बनवाएं।

अगर क्रॉप जींस या स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं तो अपने एंकल पर इस तरह का टैटू बनवाएं।

आप एंक्लेट स्टाइल टैटू भी गुदवा सकती हैं जो इन दिनों खूब ट्रैंड में है।

आप चाहे तो अपनी लेग्स पर गर्ल्स पॉवर वाला टैटू बनवा सकती हैं।