15 DECMONDAY2025 10:42:17 AM
Nari

गर्ल्स के लिए टैटू के ट्रैंडी डिजाइन्स

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 11 May, 2019 12:47 PM
गर्ल्स के लिए टैटू के ट्रैंडी डिजाइन्स

मॉडर्न समय में नए-नए फैशन का क्रेज युवाओं के सर चढ़ बोल रहा है। बॉडी पर टैटू गुदवाना भी उन्हीं फैशन ट्रैंड में से एक बन चुका है। कुछ लोगों के लिए यह अपनों की यादों को संजोने का तरीका तो कुछ शौक के चलते अपने शरीर पर टैटू गुदवा लेेते हैं। जब भी मौका टशन दिखाने का आता है तो लड़का हो या लड़की, हर कोई स्टाइलिश टैटू बना लेता है। जी हां, टैटू का क्रेज अब न सिर्फ लड़कों में बल्कि लड़कियों में भी खूब दिख रहा है। बस फर्क इतना ही कि कुछ लड़कियां बड़े टैटू के बजाए सिंपल व सौबर डिजाइन्स वाला छोटा टैटू बनवाना पसंद करती हैं। 

PunjabKesari, Tattoo Design image

इन टैटू को बनवाने में एक तो टाइम भी कम लगता है दूसरा दर्द भी कम होता है और ये स्टाइलिश लुक भी देते हैं। अगर आप भी टैटू बनवाने की सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ यूनिक टैटू डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपना यह शौक पूरा कर सकती हैं और अपना टशन बकरार रख सकती हैं। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

आप इस तरह कपल के डिजाइन वाला टैटू बनवा सकती हैं। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

आप अपनी नेक पर यूं खूबसूरत व सिपंल बर्ड टैटू ट्राई कर सकती हैं जो आपको बोल्ड लुक देगा। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

आप अपनी लेग्स पर यूं बैलरीना टैटू बनवा सकती हैं जो काफी यूनिक डिजाइन है। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

मदर्स डे के मौके पर मां को स्पैशल फील करवाने के लिए आप इसी थीम्ड में यह टैटू गुदवा सकती हैं। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

अगर आप डीप बेक नेक कपड़े पहनती हैं तो बेक पर ऐसा यूनिक टैटू बनवाएं। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

मॉम के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए इस टैटू को भी बनवा सकती हैं जो सिंपल के साथ यूनिक भी है। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

अपनी नेक पर इस तरह लव बर्ड टैटू बना सकती हैं। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

अगर आप ऑफ शोल्डर कपड़ों ज्यादा पहनती हैं तो अपने शोल्डर पर हार्ट शेप टैटू गुदवा सकती हैं। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

फ्रैंड के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए आप इस तरह की फ्रैड्स लवर्स वाला टैटू बनवाएं। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

अगर क्रॉप जींस या स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं तो अपने एंकल पर इस तरह का टैटू बनवाएं। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

आप एंक्लेट स्टाइल टैटू भी गुदवा सकती हैं जो इन दिनों खूब ट्रैंड में है। 

PunjabKesari, Tattoo Design photo

आप चाहे तो अपनी लेग्स पर गर्ल्स पॉवर वाला टैटू बनवा सकती हैं। 

Related News