23 DECMONDAY2024 6:52:40 AM
Nari

Brother's Day पर वियान ने यूं की नन्ही बहन की इच्छा पूरी, शिल्पा बोलीं- मेरा दिल पिघल गया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 May, 2021 05:11 PM
Brother's Day पर वियान ने यूं की नन्ही बहन की इच्छा पूरी, शिल्पा बोलीं- मेरा दिल पिघल गया

बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का परिवार हाल ही में कोरोना की चपेट से मुक्त हुआ है। शिल्पा फैंस के साथ अपने परिवार की पल-पल की हेल्थ अपडेट शेयर करती रही थी। वहीं आज ब्रदर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके दोनों बच्चे बेटी समीषा और बेटा वियान साथ में दिखाई दे रहे हैं। 

PunjabKesari

वीडियो में देख सकते हैं कि वियान नारियल पानी पी रहे हैं। वहीं उनके पास बैठी समीषा उनसे नारियल पानी मांगती हैं। इस पर वियान कहते हैं, 'जी मैम आपको क्या चाहिए।' तभी समीषा नारियल पानी की तरफ इशारा करती हैं तो वियान कहते हैं, 'मैं तुम्हें नहीं जानता, यह मेरा है।'

 

 

तभी पीछे से शिल्पा की आवाज आती है और कहती हैं, 'शेयरिंग इज केयरिंग।' तभी वियान बहन समीषा को स्ट्रा से नारियल पानी पिलाते हैं। शिल्पा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'छोटा भाई-बहन बड़े को जिम्मेदार, प्रोटेक्टिव और मैच्योर बना देता है। मेरे जीवन में राखी बंधवाने वाले भाई बाद में आए लेकिन समीषा भाग्यशाली है कि उसके पास एक असली भाई है। ये सब देखकर मेरा दिल पिघल जाता है।' 

PunjabKesari

बता दें परिवार के कोरोना फ्री होने के बाद शिल्पा ने हाल ही में अपने पूरे घर को सैनिटाइज करवाया। इस दौरान का वीडियो भी शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। गौरतलब है कि शिल्पा के सास-ससुर कोविड -19 से संक्रमित हो गए, जिसके बाद बेटी समीशा, बेटा वियान उनकी मां और पति राज भी पाॅजिटिव पाए गए थे। 

Related News