23 DECMONDAY2024 11:38:17 AM
Nari

शिल्पा की लाडली हुई 1 साल की, एक्ट्रेस ने दिखाई जन्म से लेकर अब तक की जर्नी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Feb, 2021 01:02 PM
शिल्पा की लाडली हुई 1 साल की, एक्ट्रेस ने दिखाई जन्म से लेकर अब तक की जर्नी

बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले साल 15 फरवरी को एक बेटी की मां बनी थीं। जिसका नाम उन्होंने समीशा शेट्टी रखा। आज एक्ट्रेस की लाडली 1 साल की हो गई है। वहीं शिल्पा ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए एक बेहद क्यूट सा वीडियो शेयर किया है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समीशा का वीडियो शेयर किया है। जिसमें समीशा के जन्म से लेकर अब तक की जर्नी दिखाई दे रही है।

 

वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, 'मम्मा- यह सबसे बड़ा उपहार है जो मुझे अभी मिला है। तुम्हारे पहले दांत, तुम्हारे पहले शब्द, तुम्हारी पहली मुस्कान, तुम्हारा पहली बार घुटनों के बल चलने तक हर दिन विशेष है और हर दिन को मनाने का स्पैशल कारण है। हमारी परी को पहला जन्मदिन मुबारक हो। हम सभी तुम्हें बहुत प्यार करते हैं और प्यार करते रहेंगे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

 

शिल्पा के अलावा राज कुंद्रा ने भी बेटी समीशा की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह झूला झुलती हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वह मम्माज गर्ल हो सकती है लेकिन इसमें मेरी पंजाबी जीन है। हैप्पी बर्थडे मेरी नन्ही परी समीशा। तुम ने हमारे परिवार को पूरा किया है।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि शिल्पा शेेेट्टी साल 2020 में सेरोगेसी के जरिए दूसरी बार मां बनी थीं। उन्होंने फैंस के साथ यह गुड न्यू सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। समीशा का जन्म भारत में नहीं बल्कि विदेश में हुआ है। दरअसल, भारत में सेरोगेसी पर बैन लगने के कारण समीशा की सेरोगेट मां ने उसे विदेश में जन्म दिया।

Related News