22 DECSUNDAY2024 10:06:17 PM
Nari

सामान ही नहीं, Quarantine के लिए शाहरुख और गौरी ने दिया अपना ऑफिस

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 04 Apr, 2020 05:09 PM
सामान ही नहीं, Quarantine के लिए शाहरुख और गौरी ने दिया अपना ऑफिस

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को बादशाह भी कहा जाता है। लेकिन अब उनकी दरियादिली देखा कर यही समझ आ रहा है कि वो किसी बादशाह से कम नहीं है। जहां पर सब लोगों सिर्फ अपना योगदान पैसों के लिए दे रहे है वहीं शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट ने सिर्फ पीएम केयर फंड ही नहीं बल्कि पर्सनल प्रोटेक्टिव किट, एक महीने तक मुंबई के 5,500 परिवारों को खाना और जरूरत का सामान और गरीब। लाचार लोगों को फूड प्रोवाइड करने का भी घोषणा की थी। वहीं अब गौरी और शाहरुख खान ने Quarantine के लिए अपना पर्सनल ऑफिस दिया। ताकि लाचार लोग उसमें रह सकें। 

जैसे ही उनके चाहने वालों को इस बात का पता चला। वैसे ही उन्होंने किंग खान के लिए ट्वीटर पर तारीफों की लाइन लगा दी। यहीं नहीं वो कोरोना के बारें में जागरुकता भी फैलाएंगे। उन्होंने इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिससे बहुत से लोग इंस्पायर हुए थे। इस बात की जानकारी Brihanmumbai Municipal Corporation ने भी अपने पेज पर दी है। आइए आपको दिखाते है उनके ट्वीट..... 

 

Related News