03 MAYFRIDAY2024 4:38:52 AM
Nari

झारखंड की इस बेटी ने छोटी उम्र में किए बड़े-बड़े काम, प्रियंका से लेकर नव्‍या नवेली तक कर रहे तारीफ

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Apr, 2021 03:51 PM
झारखंड की इस बेटी ने छोटी उम्र में किए बड़े-बड़े काम, प्रियंका से लेकर नव्‍या नवेली तक कर रहे तारीफ

कहते हैं कि अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो रास्ते में आने वाली हर मुसीबत का समाधान अपने आप ही मिल जाता है। ऐसी ही कहानी है झारखंड की रहने वाली सीमा कुमारी की, जो इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। एक गरीब अनपढ़ मां-बाप की बेटी ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी तारीफ प्रियंका चोपड़ा से लेकर अमिताभ बच्चन की नातिन तक करती नहीं थक रही। तो चलिए बताते हैं आखिर सीमा ने ऐसा क्या किया...

सीमा ने नहीं मानी हार

रांची, ओरमांझी की रहने वाली सीमा कुमारी परिवार में पहली लड़की है जिसे कैम्ब्रिज में हार्वड यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप मिली है। जिस वजह से आज हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। सीमा के पिता खेती के साथ-साथ धागा मिल में काम करते हैं। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सीमा ने साल 2012 में युवा फुटबॉल टीम को ज्वाइन किया था। हालांकि शॉर्ट्स पहनने को लेकर सीमा का कई बार मजाक भी उड़ाया गया लेकिन वह रुकी नहीं और खेलती रही। 

PunjabKesari

बाल विवाह के खिलाफ उठाई आवाज

इतना ही नहीं सीमा ने बाल विवाह के खिलाफ भी आवाज उठाई। इसके साथ ही सीमा ने शिक्षा के अधिकार के लिए भी अपनी आवाज बुलंद की। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पहुंच गई है। 

PunjabKesari

बाॅलीवुड सेलेब्स ने की तारीफ

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी सीमा के तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने सीमा की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'लड़की को शिक्षित करें और वह दुनिया को बदल सकती है। ऐसी प्रेरणादायक उपलब्धि। शानदार सीमा, मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि आप आगे क्या करती हैं। '

 

 

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी सीमा के तारीफ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जिसे दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है, वहां बहुत कम लोगों को पढ़ने का मौका मिलता है। सीमा ने इन सारी बाधाओं को पार करते हुए अपने लिए जगह बना ली है और लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है।'

PunjabKesari

Related News