25 APRTHURSDAY2024 9:01:36 PM
Nari

Decor Trend: घर को देना है समुद्री लुक तो Sea Coral से करें सजावट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Aug, 2021 01:35 PM
Decor Trend: घर को देना है समुद्री लुक तो Sea Coral से करें सजावट

क्या आप अनोखे अंदाज में कमरे की सजावट करना चाहते हैं? अगर हां, तो इसके लिए समुद्री मूंगा (Sea Coral) का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर की अनूठी सजावट करने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आमतौर पर सी-कोरल को लोग बाथरूम डैकोरेशन के लिए ही इनका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आप लिविंग रूम, बेडरूम और किचन को खूबसूरत बनाने के लिए भी इन्हें यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

खास बात तो यह है कि इन्हें सजावट या पेंटिंग की भी आवश्यकता नहीं होती। चलिए यहां हम आपको सी-कोरल डैकोरेशन के कुछ आइडियाज दिखाते हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपनी घर की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

आप इन्हें कटोरी, कांच, प्लांटर्स और कांच शेल्फ पर रख कर सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

मूंगा ज्यादातर सफेद होता है लेकिन आप इसे टेबल डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

सफेद काई वाला कोरल डैकोरेशन के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

PunjabKesari

बीच हाउस का माहौल बनाना भी बहुत आसान है, बस शीशे के फूलदान या कटोरे में गोले, स्टारफिश, समुद्री रेट व कोरल डालकर सजावट करें।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News