11 DECWEDNESDAY2024 8:47:03 AM
Nari

Salman Khan के घर दो शादियों का एक साथ जश्न, एंज्वॉय करता दिखा पूरा Khan परिवार

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 19 Nov, 2024 08:18 PM
Salman Khan के घर दो शादियों का एक साथ जश्न, एंज्वॉय करता दिखा पूरा Khan परिवार

नारी डेस्कः बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ के लिए चर्चा में रहते हैं। कल सलमान खान के घर डबल खुशी रही क्योंकि उनके घर में एक ही तारीख पर दो बार शहनाइयां गुंजी थी। उसी का जश्न पूरा परिवार एक साथ मनाता दिखा। जी हां, बीती रात सलमान खान अपने परिवार के साथ पेरेंट्स सलीम खान व सलमा खान (Salim Khan) और बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) की सालगिरह का सेलिब्रेट करते दिखें। सलीम और सलमा खान की शादी की 60वीं और अर्पिता-आयुष की 10वीं सालगिरह रहीं और इसी खुशी में 5 लेयर्ड वाला डबल केक काटा और पूरी फैमिली एक साथ एंज्वॉय करती दिखीं। 

सलमान खान के घर दो शादियों की सेलिब्रेशन का जश्न | Salman Khan celebrates His Parents & Sister Arpita Anniversary 

PunjabKesari

सलमान खान की लाडली अर्पिता नहीं उनकी सगी बहन| Salman Khan Sister Arpita Khan 

अर्पिता की शादी 18 नवंबर 2014 में हुई थी और सलमा-सलीम खान की शादी 18 नवंबर 1964 को हुई थी। अर्पिता घर की सबसे छोटी बेटी हैं। हेलेन और सलीम खान की बेटी अर्पिता, भाई सलमान खान की लाडली है और सबसे ज्यादा बॉन्डिंग भी सलमान खान की अर्पिता खान के साथ ही है लेकिन शायद आप ये ना जानते कि अर्पिता उनकी सगी बहन नहीं है। बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान को अर्पिता सड़क पर रोती हुई मिली थी और वह उसे सड़क से उठाकर अपने घर ले आए थे। एक्टर ने भी अपनी बहन को गले लगाया और राजकुमारी जैसा प्यार दिया। खबरों की मानें तो अर्पिता की मां की मौत, एक सड़क हादसे में हो गई थी। तभी वहां से गुजर रहे सलीम खान ने अर्पिता को सड़क पर बैठकर रोते हुए देखा और वो उसे घर ले आए। घर लाने के बाद सलीम खान ने ये फैसला किया कि वो अर्पिता को गोद ले लेंगे जिसके बाद अर्पिता ना सिर्फ सलीम की बल्कि घर के हर सदस्य की लाडली बन गई। 

PunjabKesari

सलमान खान ने की थी अर्पिता-आयुष की रॉयल वैंडिग| Salman Khan Sister Arpita Khan Royal Wedding

अर्पिता को घर में सबसे ज्यादा प्यार सलमान खान करते हैं। बहन की जिंदगी में रंग भरने में भी सलमान खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सलमान ने अर्पिता की हर ख्वाहिश को पूरा किया है। इतना ही नहीं अर्पिता ने जब शादी के आयुष सर्मा को चुना तो सलमान ने करोड़ों रुपए खर्च कर दोनों की शादी धूमधाम से रॉयल वेडिंग करवाई। इस रॉयल वेडिंग में इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार शामिल हुए थे। सलमान खान का लग्जरी लोनावला वाला फार्म हाउस भी उनकी बहन अर्पिता के नाम ही है।

PunjabKesari

आयुष-अर्पिता की शादी हैदराबाद के ताज फल्कनुमा पैलेस में हुई और गैंड रिसेप्शन मुंबई के ताज लैंड्स एंड में हुई थी। अर्पिता ने अबुजानी संदीप खौसला का मैहरुन लहंगा पहना था और आयुष ने मखदुम बर्द्स की शेरवानी पहनी थी। दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं और दोनों के दो प्यारे बच्चे हैं। बेटा आहिल और बेटी अयात। दोनों बच्चे ही अक्सर मामू सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आते हैं।

PunjabKesari

अर्पिता अक्सर फैमिली इंवेंट्स और बॉलीवुड इवेंट्स में अपने परिवार के साथ नजर आती हैं हालांकि उन्हें बड़े हुए वजन के चलते कई बार ट्रोल किया जा चुका है लेकिन इस पर कड़ा जवाब देते हुए आयुष ने कहा था कि वह दो बच्चों को संभालती हैं जिसके चलते वह खुद पर ध्यान नहीं दे पाती। सलीम खान ने अर्पिता को अपनी परवरिश देकर उसकी जिंदगी में कई रंग भरे और मिसाल कायम की, उनका यह कदम सच में काबिल-ए-तारीफ रहा है। इस पर आप क्या कहेंगे और ये पैकेज कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। 

Related News